भूमि रिकॉर्ड को 2023 तक डिजिटल बनाने के पक्ष में हैं असम के मुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: August 21, 2021 19:55 IST2021-08-21T19:55:07+5:302021-08-21T19:55:07+5:30

Assam CM in favor of digitizing land records by 2023 | भूमि रिकॉर्ड को 2023 तक डिजिटल बनाने के पक्ष में हैं असम के मुख्यमंत्री

भूमि रिकॉर्ड को 2023 तक डिजिटल बनाने के पक्ष में हैं असम के मुख्यमंत्री

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार को राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग से कहा कि वे राज्य के सभी भूमि रिकॉर्ड को 2023 तक डिजिटल बनाने का लक्ष्य रखें। सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने विभाग से कहा है कि वह अगले साल मई (10 मई) में मौजूदा सरकार के एक साल पूरे होने से पहले सभी लंबित बंटवारे और भूमि उपयोग बदलाव संबंधी मामलों का निपटारा करे। बयान में कहा गया है कि इस काम के लिए ‘मिशन बसुंधरा’ इस साल दो अक्टूबर से शुरू की जाएगी। सरमा ने कहा कि ऐसे सभी लंबित मामलों का निपटारा अगले साल 10 मई से पहले कर लिया जाए। उन्होंने विभाग को निर्देश दिया कि वह राज्य में रिकॉर्ड के डिजिटाइजेशन का काम 2023 तक पूरा कर लें। मुख्यमंत्री ने विभाग से कहा कि वह असम के सभी 27 जिलों के सभी गांवों में जमीन से जुड़े विस्तृत सर्वेक्षण का काम जल्दी पूरा कर ले। हालांकि, छठीं अनुसूची में शामिम जगहों को इस सर्वेक्षण से बाहर रखा जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam CM in favor of digitizing land records by 2023

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे