Asian Champions Trophy 2024: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शनिवार को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के अपने अंतिम ग्रुप चरण मैच में पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया है। भारत की तरफ से कप्तान हरमन प्रीत ने दोनों गोल किए। छह टीमों की राउंड-रॉबिन प्रतियोगिता में यह भारत की लगातार पाँचवीं जीत थी। पाकिस्तान ने अहमद नदीम (8वें मिनट) के ज़रिए बढ़त हासिल की, इससे पहले हरमनप्रीत सिंह (13वें, 19वें) ने दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को जीत दिलाई।
भारत और पाकिस्तान दोनों ही पहले ही अंतिम चार दौर के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। पांच मैचों में जीत के साथ भारत 15 अंकों के साथ लीडरबोर्ड में शीर्ष पर बना हुआ है। पाकिस्तान दो जीत और दो ड्रॉ से 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।राउंड रॉबिन प्रारूप से शीर्ष चार टीमें 16 सितंबर को होने वाले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करती हैं, जबकि फ़ाइनल 17 सितंबर को होगा।