रेप के लिए हुई उम्रकैद तो बिफरे आसाराम के समर्थक, बीजेपी को हराने के लिए चलाएंगे कैंपेन

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 26, 2018 13:16 IST2018-04-26T13:16:11+5:302018-04-26T13:16:11+5:30

आसाराम बापू को जोधपुर कोर्ट ने नाबालिग लड़की के बलात्कार के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनायी है। अदालत ने कहा है कि 77 वर्षीय आसाराम को मरते दम तक जेल में रहना होगा।

asaram bapu supporter pledged to defeat bjp in coming elections | रेप के लिए हुई उम्रकैद तो बिफरे आसाराम के समर्थक, बीजेपी को हराने के लिए चलाएंगे कैंपेन

asaram bapu supporters opposed bjp

नाबालिग लड़के से बलात्कार के दोषी आसाराम बापू के समर्थकों ने आने वाले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हराने की मुहिम शुरू की है। बुधवार (25 अप्रैल) को 77 वर्षीय आसाराम को जोधपुर कोर्ट ने 16 साल की लड़की के बलात्कार के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनायी है। जोधपुर कोर्ट के जज मधुसूदन शर्मा ने अपने फैसले में कहा कि 77 वर्षीय आसाराम को मरते दम तक जेल में रहने की सजा सुनायी। आसाराम को साल 2013 में उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर की रहने वाली 16 वर्षीय लड़की के बलात्कार का दोषी पाया गया। अदालत ने आसाराम के दो सहयोगियों शिल्पी और शरद को भी मामले में दोषी ठहराते हुए 20-20 साल जेल की सजा सुनायी है। 

आसाराम की वेबसाइट पर भक्तों की लिस्ट देखकर रह जाएंगे हैरान, 2 प्रेसिडेंट, 3 पीएम, आधा दर्जन सीएम समेत हैं ये नाम

जज ने 453 पन्नों के फैसले में बताया क्यों आसाराम को आखिरी दम तक रहना होगा जेल में?

आसाराम के भक्तों द्वारा जारी की गयी एक प्रेस नोट में कहा गया है, "बापूजी के करोड़ों फॉलोवरों बीजेपी को अगले चुनाव में बाहर कर देंगे।" आसाराम के समर्थकों के अनुसार सरकार ने न्यायप्रक्रिया में हस्तक्षेप करके आसाराम को सजा दिलवायी है। इस प्रेस नोट में सीबीआई की विशेष अदालत के जज बीएच लोया की मौत से जुड़े मामले की हवाला देकर कहा गया है कि अदालत के फैसले में हस्तक्षेप किया गया। 

नाबालिग से रेप: आसाराम दोषी करार, जानिए अगस्त 2013 से अब तक इस मामले में क्या हुआ?

जानिए असुमल कैसे बने आसाराम बापू, पढ़ें अब तक का पूरा सफर

आसाराम बापू के समर्थकों द्वारा जारी प्रेस नोट में दावा किया गया है कि बीजेपी द्वारा न्यायपालिका में दखल बिल्कुल साफ हो चुका है। प्रेस नोट में कहा गया है, "आसाराम बापू के फैसले में बीजेपी द्वारा न्यायपालिका में दखल देने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए इसके पीछे राजनीतिक मंशा छिपी हो सकती है। हो सकता है कि पार्टी अपने को बचाने के लिए इसका श्रेय लेना चाह रही हो। " इस प्रेस नोट में दावा किया गया है कि आसाराम के समर्थक बीजेपी को हराने के लिए राज्यव्यापी कैंपेन करेंगे। 

आसाराम पर फैसला आने से पहले केंद्र सरकार ने राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया था। इन सभी राज्यों में आसाराम के काफी समर्थक हैं। राजस्थान में इसी साल चुनाव होने हैं। राजस्थान से सटे मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं।  

Web Title: asaram bapu supporter pledged to defeat bjp in coming elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे