आसाराम की वेबसाइट पर भक्तों की लिस्ट देखकर रह जाएंगे हैरान, 2 प्रेसिडेंट, 3 पीएम, आधा दर्जन सीएम समेत हैं ये नाम

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 26, 2018 12:25 PM2018-04-26T12:25:21+5:302018-04-26T12:25:21+5:30

आसाराम ने नाबालिग बलात्कार पीड़िता से कहा था कि सीए बनकर क्या करोगी? बड़े-बड़े अधिकारी मेरे सामने शीश झुकाते हैं। आसाराम की वेबसाइट में दी गई भक्तों की लिस्ट में नरेंद्र मोदी, लाल कृष्ण अडवाणी समेत ये दिग्गज हस्तियां शामिल हैं।

Asaram VVIP Bhakt list includes PM Narendra Modi, all you need to know | आसाराम की वेबसाइट पर भक्तों की लिस्ट देखकर रह जाएंगे हैरान, 2 प्रेसिडेंट, 3 पीएम, आधा दर्जन सीएम समेत हैं ये नाम

Asaram Bhakt

नई दिल्ली, 26 अप्रैलः नाबालिग लड़की से बलात्कार का दोषी पाए जाने पर स्वयंभू आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। जोधपुर कोर्ट के जज मधुसूदन शर्मा के सामने दर्ज बयान में पीड़िता ने कहा था कि वो आसाराम के सामने गिड़गिड़ाती रही थी। जब उसने आसाराम से बताया कि वह सीए बनना चाहती है तो आसाराम का जवाब था कि सीए बनकर क्या करोगी? बड़े-बड़े अधिकारी मेरे चरणों में पड़े रहते हैं। पीड़िता के बयान में दर्ज आसाराम की यह बात महज कोरी कल्पना नहीं थी। आसाराम की वेबसाइट के मुताबिक उसके भक्तों में नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण अडवाणी, अशोक सिंघल जैसी दिग्गज हस्तियां शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः जज ने 453 पन्नों के फैसले में बताया क्यों आसाराम को आखिरी दम तक रहना होगा जेल में?

भक्तों की लिस्ट में हैं मोदी और अडवाणी समेत ये दिग्गज हस्तियां

स्वयंभू आसाराम की वेबसाइट (www.ashram.org) के मुताबिक भक्तों की लिस्ट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं। वहां नरेंद्र मोदी के नाम से बाकायदा एक संदेश भी लिखा हुआ है। संदेश में लिखा है, 'पूज्य बापूजी! आप देश-विदेश के कोने-कोने में संस्कृति का प्रचार करने का अनथक प्रयास कर रहे हैं। मैं सिर्फ आप जैसे संतों के आशीर्वाद से ही चलायमान हूं।' बता दें कि कुछ पुराने वीडियो और तस्वीरों में नरेंद्र मोदी आसाराम के साथ मंच साझा करते दिख रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा ये कई केंद्रीय मंत्री, पूर्व राष्ट्रपति और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। जानें, कुछ बड़े वीवीआईपी नामः

- लाल कृष्ण अडवाणी (पूर्व उप-प्रधानमंत्री)
- नितिन गडकरी (केंद्रीय रोड ट्रांसपोर्ट और हाइवे मंत्री)
- उमा भारती (केंद्रीय मंत्री)
- शिवराज सिंह चौहान (मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री)
- रमन सिंह (छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री)
- प्रेम कुमार धूमल (हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री)

इसके अलावा वेबसाइट की भक्तों की लिस्ट में दो पूर्व राष्ट्रपति के नाम भी दिए गए हैं- एपीजे कलाम और के.आर. नारायणन।आसाराम के भक्तों में कपिल सिब्बल और कमलनाथ जैसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का भी नाम दिया गया है।

Web Title: Asaram VVIP Bhakt list includes PM Narendra Modi, all you need to know

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे