हिंदू आतंकी वाले बयान पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का भी बयान आया है। ओवैसी ने कहा है, जिस इंसान ने महात्मा गांधी को मारा उसे हम महात्मा कहें या फिर राक्षस? आतंकी कहें या हत्यारा?' ।
असदुद्दीन ओवैसी ने कपूर कमीशन कि रिपोर्ट का जिक्र करते हुए यह भी कहा, इस रिपोर्ट में साजिशकर्ता के रूप में जिसकी भूमिका साबित हुई उसे आप आप महापुरुष कहेंगे या फिर नीच कहेंगे? हम उसे आतंकवादी कहेंगे।'
असदुद्दीन ओवैसी का यह बयान अभिनय से राजनीति में आये मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन के बयान पर था। कमल हासन ने कहा है कि आजाद भारत का पहला ‘‘उग्रवादी हिन्दू’ था। वह महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे के संदर्भ में बात कर रहे थे।
दिल्ली की एक अदालत में कमल हासन पर धार्मिक भावनाओं को कथित तौर पर आहत करने के लिए मुकदमा चलाने के लिये भी शिकायत दायर की गई है। हासन के खिलाफ यह शिकायत महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को “हिंदू उग्रवादी’’ कहने के कारण कराई गई है।
भाजपा ने कमल हासन कहा कि हत्यारा किसी आतंकवादी से बहुत अलग होता है। भाजपा ने हासन पर विभाजनकारी राजनीति करने का और अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण के लिए हिंदुओं की गलत छवि पेश करने में कांग्रेस तथा कम्युनिस्टों का अनुसरण करने का आरोप भी लगाया।