ओवैसी का हमला, कहा- शाहीन बाग को जलियांवाला बाग में बदला जा सकता है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 5, 2020 12:47 PM2020-02-05T12:47:30+5:302020-02-05T12:47:30+5:30

बुधवार को फोन पर एएनआई से बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि दिल्ली चुनाव के बाद शाहीन बाग को जलियांवाला बाग में बदला जा सकता है।

Asaduddin Owaisi said Shaheen Bagh may be turned into Jallianwala Bagh after Delhi polls | ओवैसी का हमला, कहा- शाहीन बाग को जलियांवाला बाग में बदला जा सकता है

हैदराबाद सांसद और एमआईएम (AIMIM)प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी।

Highlights अच्छे वक्ता के तौर पर अपनी पहचान बना चुके ओवैसी विरोधियों पर निशाना साधने की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं।भाजपा सदस्यों की टोकाटोकी के बीच उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार के कार्यकाल में 1933 के जर्मनी के जैसे हालात हैं।

देश भर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों पर सभी दल के नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर जारी है। हैदराबाद सांसद और एमआईएम (AIMIM)प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर इस मामले को लेकर सरकार की कड़ी आलोचना की है। अच्छे वक्ता के तौर पर अपनी पहचान बना चुके ओवैसी विरोधियों पर निशाना साधने की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं।

बुधवार को फोन पर एएनआई से बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि दिल्ली चुनाव के बाद शाहीन बाग को जलियांवाला बाग में बदला जा सकता है। ओवैसी ने कहा, 'मुझे डर है कि सरकार नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहे आंदोलन को अपने बल से शांत करने का प्रयास करा सकती है। वहां 50 दिनों से आंदोलन जारी है और चुनाव के बाद वहां से लोगों को बलपूर्वक हटाया जा सकता है। यह भी हो सकता है कि वे उन्हें गोली मार देंगे, वे शाहीन बाग को जलियांवाला बाग में बदल सकते हैं।'

बता दें कि पिछले दिनों चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'गोली मारने' का विवादित बयान दिया था। एनआरसी के बारे में आगे बोलते हुए, ओवैसी ने कहा, "सरकार को स्पष्ट जवाब देना चाहिए कि 2024 तक एनआरसी लागू नहीं किया जाएगा। इससे पहले ओवैसी ने मंगलवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि खुद को मुस्लिम महिलाओं को भाई कहने वाले मोदी अब उनके धरने से डरे क्यों हुए हैं।

भाजपा सदस्यों की टोकाटोकी के बीच उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार के कार्यकाल में 1933 के जर्मनी के जैसे हालात हैं। हैदराबाद से सांसद ने कहा कि सीएए का विरोध कर रहे लोग अपने वजूद की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री खुद को मुस्लिम महिलाओं का भाई कहते हैं और आज जब मुस्लिम महिलाएं धरने पर बैठी हैं तो उनको मुस्लिम महिलाओं से डर क्यों लगता है?

Web Title: Asaduddin Owaisi said Shaheen Bagh may be turned into Jallianwala Bagh after Delhi polls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे