लाइव न्यूज़ :

ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम बिहार में राजद और जदयू की बढ़ाएगी परेशानी, थर्ड फ्रंट बनाने की तैयारी, कई दल हो सकते हैं शामिल

By एस पी सिन्हा | Updated: December 22, 2022 19:27 IST

एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख़्तरुल ईमान ने कहा कि बिहार में दो महत्वपूर्ण घटक हैं, पहला महागठबंधन और दूसरा भाजपा। लेकिन, हमारी लड़ाई मुख्य तौर पर भाजपा से है।

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा को हराना है तो गैर भाजपा तमाम दल साथ आएं। नीतीश कुमार तो पंद्रह साल तक भाजपा के साथ रहकर सत्ता का सुख भोग रहे थे। एआईएमआईएम बिहार में बहुत जल्द सदस्यता अभियान की शुरुआत करने वाली है।

पटनाः सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम बिहार में भाजपा और महागठबंधन को चुनौती देने के लिए तीसरे मोर्चे के निर्माण के दिशा में कदम बढ़ाने लगी है। एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अख़्तरुल ईमान ने दावा किया है कि एआईएमआईएम बहुत जल्द बिहार में थर्ड फ्रंट बनाने जा रही है।

इसके लिए सामान विचार धारा की पार्टियों से बातचीत भी शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इसका स्वरूप भी सामने आ जाएगा। अख़्तरुल ईमान ने कहा कि बिहार में दो महत्वपूर्ण घटक हैं, पहला महागठबंधन और दूसरा भाजपा। लेकिन, हमारी लड़ाई मुख्य तौर पर भाजपा से है।

अगर भाजपा को हराना है तो तमाम धर्म निरपेक्ष पार्टियों को एक साथ आना होगा। लेकिन बिहार में महागठबंधन हम पर आरोप लगाकर हमारे पार्टी को कमजोर करने की कोशिश में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि हमारे विधायकों को तोड़ा गया। जब हमारे समर्थन की जरूरत थी, तब ले लिया और उसके बाद हमारी पार्टी को तोड़ दिया।

लेकिन एआईएमआईएम इससे कमजोर नहीं होगा। एआईएमआईएम बिहार प्रमुख का कहना है कि इन सबके बावजूद हमारा अभी भी प्रयास है कि भाजपा को हराना है तो गैर भाजपा तमाम दल साथ आएं। अगर ऐसा नहीं होता है तो एआईएमआईएम अपनी पूरी ताकत के साथ बिहार में थर्ड फ्रंट बनाएगा। जिसमे कई छोटी-छोटी पार्टियां साथ आएंगी।

उन्होंने कहा कि हम पर आरोप लगता है कि हम भाजपा की बी टीम है। लेकिन, नीतीश कुमार तो पंद्रह साल तक भाजपा के साथ रहकर सत्ता का सुख भोग रहे थे। आज उनके खिलाफ चले तो गए है, लेकिन आज भी उनसे बीजेपी की महक आती है। कल वो क्या करेंगे ये कौन जानता है?

जानकार बताते हैं कि एआईएमआईएम बिहार में बहुत जल्द सदस्यता अभियान की शुरुआत करने वाली है। पार्टी अल्पसंख्यक मतदाताओं के बीच यह संदेश देने में लगी हुई है कि अल्पसंख्यक समुदाय को सिर्फ वोट बैंक समझा गया है और एक मात्र पार्टी एआईएमआईएम ही है, जो अल्पसंख्यक समुदाय को उसका हक़ दिला सकती है।

ऐसे में राजनीति के जानकारों का कहना है कि एआईएमआईएम अगर तीसरा मोएचा बनाने में कामयाब हो जाती है तो अल्पसंख्यक वोट में बंटवारा होने की सम्भावना बढ़ जाएगी। जिसका सीधा घाटा महागठबंधन को होगा। वहीं भाजपा को इसका फ़ायदा मिलने की सम्भावना बढ़ जाएगी।

जानकारों के अनुसार एआईएमआईएम की नजर महागठ बंधन के वैसे नेताओं पर है, जिन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्हें एआईएमआईएम टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार सकता है। खासकर मिथिलांचल, कोसी और सीमांचल के नेताओं पर एआईएमआईएम की विशेष नजर रहेगी।

टॅग्स :ऑल इंडिया मजलिस -ए -इत्तेहादुल मुस्लिमीनबिहारपटनाBJPजेडीयूआरजेडीअसदुद्दीन ओवैसी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट