ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने और राज्य के पुनर्गठन को लेकर केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि इस देश में कई गोडसे की औलाद हैं और उनमें से कोई भी उन्हें गोली मार सकता है। ओवैसी ने कहा, "यह सरकार नागा अलगाववादियों से बात कर रही है, जबकि उन्होंने अभी तक हथियार भी नहीं डाले हैं। जब एक बड़े नागा नेता गुजर गए थे, वहां तिरंगे के साथ-साथ उनका अपना झंडा भी लगा हुआ था। सरकार के लोग भी वहां गए थे, क्या उन्हें तब दो झंडे याद नहीं आए थे? आप किसे बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं?"
पाकिस्तान की मदद करने के आरोप पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'मुझे यकीन है कि एक दिन मुझे कोई गोली भी मार देगा। मुझे यकीन है कि गोडसे की जो औलाद है वो मेरे साथ ऐसा कर सकते हैं। हमारे मुल्क में अभी भी गोडसे की औलाद हैं।'
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "तमिलनाडु के एक अभिनेता (रजनीकांत) ने अनुच्छेद 370 हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को 'कृष्ण तथा अर्जुन' की संज्ञा दी है... तो इन हालात में कौरव और पांडव कौन हैं...? क्या आप देश में एक और 'महाभारत' चाहते हैं...?"
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "मैं जानता हूं कि सरकार को कश्मीर से प्यार है, कश्मीरियों से नहीं। मैं जानता हूं, उन्हें जमीन से प्यार है, वहां रहने वालों से नहीं। उन्हें सत्ता से प्यार है, इंसाफ से नहीं। वे सिर्फ सत्ता बनाए रखना चाहते हैं।लेकिन मैं उन्हें याद दिलाना चाहूंगा कि कोई भी हमेशा जन्दी नहीं रहता, हमेशा राज नहीं करता।"