पूरे देश में गणेशोत्सव की धूम मची हुई है। दस दिनों तक चलने वाला गणेशोत्सव महाराष्ट्र में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। गणपति जी को भले ही छप्पन व्यंजन का भोग लगा दिया जाए लेकिन बिना मोदक के वह प्रसन्न नहीं होते हैं। यही वजह है कि गणेश जी की पूजा में मोदक का भोग अर्पित किया जाता है।
गणेशोत्सव के दौरान मिठाइयों की दुकान पर विभिन्न तरह के मोदक बेचे जाते हैं। इस बार महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक मिठाई विक्रेता ने एक खास तरह का मोदक तैयार किया है जिसे 'गोल्डन मोदक' कहा जा रहा है। गोल्डन मोदक की कीमत 12,000 रुपये प्रति किलो है। सबसे मजे की बात यह है कि गणेश जी को मानने वाले उनके इसे बड़े चाव से खरीद रहे हैं।
एएनआई के अनुसार, नासिक के सागर स्वीट्स के मालिक दीपक चौधरी ने बताया कि गणेशोत्सव को लेकर बनाए गए गोल्डन मोदक को लेकर हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। उन्होंने कहा कि हमने 25 अन्य प्रकार के मोदक भी तैया तै र किए हैं। हमने अच्छी बिक्री की है।
पूरे महाराष्ट्र में गणेशोत्सव के मौके पर भगवान गणेशों को समर्पित कई वस्तुओंत को बहुत ही बेहतरीन कारीगरी के साथ बेचा जा रहा है। नासिक, मुंबई, पुणे सहित कई जगह ये गोल्डन मोदक बेचे जा रहे हैं।