केजरीवाल का विपक्ष पर निशाना- जिस व्यक्ति को कह रहे आतंकी वो देश को 12430 नई कक्षाएं समर्पित कर रहा

By मनाली रस्तोगी | Published: February 19, 2022 01:01 PM2022-02-19T13:01:21+5:302022-02-19T13:02:49+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यहां 240 सरकारी स्कूलों में करीब 12,430 नए स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन किया। वहीं, स्मार्ट क्लासरूम के उद्घाटन के बाद सीएम केजरीवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस व्यक्ति को वे आतंकवादी कह रहे हैं, वह आज देश को 12,430 कक्षाएं समर्पित कर रहा है।

Arvind Kejriwal targeted the opposition said the terrorist who dedicated 12430 new classes to the country | केजरीवाल का विपक्ष पर निशाना- जिस व्यक्ति को कह रहे आतंकी वो देश को 12430 नई कक्षाएं समर्पित कर रहा

केजरीवाल का विपक्ष पर निशाना- जिस व्यक्ति को कह रहे आतंकी वो देश को 12430 नई कक्षाएं समर्पित कर रहा

Highlightsअरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली के 240 सरकारी स्कूलों में करीब 12,430 नए स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन किया। स्मार्ट क्लासरूम के उद्घाटन के बाद सीएम केजरीवाल ने विपक्ष पर निशाना साधा।उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से देश के कई बड़े नेता केजरीवाल को आतंकवादी कह रहे हैं, जिसपर मुझे हंसी आती है।

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यहां 240 सरकारी स्कूलों में करीब 12,430 नए स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन किया। इस दौरान डिप्टी मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद रहे। वहीं, स्मार्ट क्लासरूम के उद्घाटन के बाद सीएम केजरीवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से देश के कई बड़े नेता केजरीवाल को आतंकवादी कह रहे हैं, जिसपर मुझे हंसी आती है। जिस व्यक्ति को वे आतंकवादी कह रहे हैं, वह आज देश को 12,430 कक्षाएं समर्पित कर रहा है।

अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि नेताओं को स्कूलों के अलावा किसी चीज का डर नहीं है। अच्छे स्कूल बनेंगे तो नेताओं को जाति और धर्म के नाम पर वोट नहीं मिलेंगे। ये स्कूल पक्के देशभक्त पैदा करेंगे। हम स्कूल नहीं बना रहे हैं, हम देशभक्त बनाने के लिए कारखाने लगा रहे हैं। बता दें कि कवि कुमार विश्वास ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दावा किया था कि पंजाब में अरविंद केजरीवाल अलगाववादियों के समर्थक रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि केजरीवाल ने उनसे कहा था कि या तो वो पंजाब के सीएम बनेंगे या फिर वे स्वतंत्र राष्ट्र (खलिस्तान) के प्रधानमंत्री बनेंगे।

इसपर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का बयान भी सामने आया था। उन्होंने कुमार के आरोपों का जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा था कि यह कॉमेडी है। अगर उनके आरोपों की माने तो मैं बड़ा आतंकवादी हूं। इस मामले में सुरक्षा एजेंसियां पिछले 10 साल में क्या कर रही थीं। यही नहीं, केजरीवाल ने ये भी कहा था कि मैं शायद दुनिया का सबसे प्यारा आतंकवादी हूं- वह जो अस्पताल, स्कूल और सड़कें बनाता है; बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर भेजते हैं और लोगों को मुफ्त बिजली देता है। 

उन्होंने कहा था कि यह क्रम दिलचस्प है - राहुल गांधी ने सबसे पहले मुझ पर यह आरोप लगाया था। अगले दिन पीएम मोदी ने उसी भाषा का इस्तेमाल किया और प्रियंका गांधी और सुखबीर सिंह बादल ने इसका अनुसरण किया। किसी ने कभी नहीं सोचा था कि पीएम राहुल गांधी की नकल करेंगे।

Web Title: Arvind Kejriwal targeted the opposition said the terrorist who dedicated 12430 new classes to the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे