अनुच्छेद 370 पर प्रधान सचिव रोहित कंसल ने कहा, कश्मीर के अनेक हिस्सों में निषेधाज्ञा में ढील, जम्मू में पाबंदियां लगभग खत्म

By भाषा | Published: August 13, 2019 03:28 PM2019-08-13T15:28:51+5:302019-08-13T15:41:03+5:30

प्रधान सचिव रोहित कंसल ने कहा कि कश्मीर के अनेक हिस्सों में निषेधाज्ञा में ढील दी गयी है, वहीं जम्मू क्षेत्र में पाबंदियां लगभग पूरी तरह हटा दी गयी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमें आगे उम्मीद है कि स्वतंत्रता दिवस के लिए जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख के विभिन्न जिलों में चल रहे पूर्ण ड्रेस रिहर्सल के समाप्त होने के बाद और भी ढील दी जाएगी।’’

article-370 Hopeful Of "Grand" Independence Day Celebrations In J&K: Top Bureaucrat | अनुच्छेद 370 पर प्रधान सचिव रोहित कंसल ने कहा, कश्मीर के अनेक हिस्सों में निषेधाज्ञा में ढील, जम्मू में पाबंदियां लगभग खत्म

सभी तरह की चिकित्सा सुविधाएं सामान्य और निर्बाध रूप से चल रही हैं। 

Highlightsस्वतंत्रता दिवस के रिहर्सल के बाद और ढील की उम्मीद :जम्मू कश्मीर के प्रधान सचिव।उन्होंने कहा कि प्रशासन को उम्मीद है कि 15 अगस्त के समारोह भव्य तरीके से मनाये जाएंगे।

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोहों के लिए चल रहे ड्रेस रिहर्सल के पूरा होने के बाद सुरक्षा बंदोबस्त में और ढील की उम्मीद है।

प्रधान सचिव रोहित कंसल ने कहा कि कश्मीर के अनेक हिस्सों में निषेधाज्ञा में ढील दी गयी है, वहीं जम्मू क्षेत्र में पाबंदियां लगभग पूरी तरह हटा दी गयी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमें आगे उम्मीद है कि स्वतंत्रता दिवस के लिए जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख के विभिन्न जिलों में चल रहे पूर्ण ड्रेस रिहर्सल के समाप्त होने के बाद और भी ढील दी जाएगी।’’

उन्होंने कहा कि प्रशासन को उम्मीद है कि 15 अगस्त के समारोह भव्य तरीके से मनाये जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक, वे राज्य के सभी हिस्सों में ढील देने की नीति अपना रहे हैं। सभी तरह की चिकित्सा सुविधाएं सामान्य और निर्बाध रूप से चल रही हैं। 

English summary :
The Jammu and Kashmir administration said on Tuesday that security arrangements are expected to be further relaxed following the completion of the dress rehearsals for the Independence Day celebrations to be held on August 15.


Web Title: article-370 Hopeful Of "Grand" Independence Day Celebrations In J&K: Top Bureaucrat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे