अनुच्छेद 370ः कश्मीर में सरकार ने विज्ञापन में कहा- आतंकियों से डरने की जरूरत नहीं, यह हमारा घर है, डर क्यों ?

By भाषा | Published: October 11, 2019 05:08 PM2019-10-11T17:08:18+5:302019-10-11T17:08:18+5:30

अखबारों में प्रकाशित विज्ञापनों में कहा गया है, ‘‘क्या हमें आतंकियों के सामने घुटने टेकना है? पिछले 70 साल से अब तक जम्मू कश्मीर के लोगों को गुमराह किया गया। वे शातिर अभियानों के पीड़ित रहे हैं। निहित स्वार्थों के साथ दुष्प्रचार करते हुए आतंकवाद, हिंसा, बर्बादी गरीबी के अंतहीन चक्र में उन्हें फंसाए रखा गया।’’

Article 370: Government in Kashmir told the people in the advertisement - there is no need to fear terrorists, this is our home, why fear? | अनुच्छेद 370ः कश्मीर में सरकार ने विज्ञापन में कहा- आतंकियों से डरने की जरूरत नहीं, यह हमारा घर है, डर क्यों ?

विज्ञापन में कहा गया कि आतंकवादियों का डर दिखाकर और दुष्प्रचार के लिए लोगों को बरगलाया जाता है।

Highlightsराज्य को दो केंद्र शासित प्रदेश में बांटे जाने के फैसले के बाद कश्मीर घाटी में पांच अगस्त के बाद से पाबंदी लागू है।उकसाकर अलगाववादी अपने बच्चों को पढ़ाई, रोजगार और पैसा कमाने के लिए विदेश भेजते हैं।

विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद लगायी गयी पाबंदी के 68 दिन होने के साथ, जम्मू कश्मीर प्रशासन ने स्थानीय अखबारों में पूरे पन्ने का विज्ञापन जारी कर लोगों को आतंकियों की धमकियों से नहीं डरने और अपनी सामान्य गतिविधियां बहाल करने को कहा है।

कश्मीर के विभिन्न अखबारों में प्रकाशित विज्ञापनों में कहा गया है, ‘‘क्या हमें आतंकियों के सामने घुटने टेकना है? पिछले 70 साल से अब तक जम्मू कश्मीर के लोगों को गुमराह किया गया। वे शातिर अभियानों के पीड़ित रहे हैं। निहित स्वार्थों के साथ दुष्प्रचार करते हुए आतंकवाद, हिंसा, बर्बादी गरीबी के अंतहीन चक्र में उन्हें फंसाए रखा गया।’’

जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेश में बांटे जाने के फैसले के बाद कश्मीर घाटी में पांच अगस्त के बाद से पाबंदी लागू है। विज्ञापन में सरकार ने रेखांकित किया है कि आम लोगों को अपने बच्चों को हिंसा, पत्थरबाजी और हड़ताल के दलदल में धकेलने के लिए उकसाकर अलगाववादी अपने बच्चों को पढ़ाई, रोजगार और पैसा कमाने के लिए विदेश भेजते हैं।

विज्ञापन में कहा गया कि आतंकवादियों का डर दिखाकर और दुष्प्रचार के लिए लोगों को बरगलाया जाता है। आज आतंकवादी उसी प्रकार की चालें अपना रहे हैं । क्या हम इसे बर्दाश्त करते रहेंगे । सरकार ने लोगों से पूछा है कि क्या वे दशकों पुरानी डराने धमकाने की चालों के प्रभाव में आते रहेंगे?

सरकार ने कहा कि घाटी की भलाई के लिए कश्मीर के लोगों को ही सोचना है। इसमें कहा गया , ‘‘यह हमारा घर है। हमें इसकी भलाई और खुशहाली के बारे में सोचना होगा। डर क्यों ? ’’ 

Web Title: Article 370: Government in Kashmir told the people in the advertisement - there is no need to fear terrorists, this is our home, why fear?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे