लाइव न्यूज़ :

Article 370: "भाजपा आने वाले दिनों में कोलकाता, मुंबई को केंद्र शासित प्रदेश बनाएगी", असदुद्दीन ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुच्छेद 370 को खत्म करने को वैध ठहराने पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 11, 2023 15:15 IST

असदुद्दीन ओवैसी ने 370 पर सुप्रीम कोर्ट के दिये फैसले को लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि वो जल्द ही मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों को केंद्र शासित प्रदेश बनाएगी।

Open in App
ठळक मुद्देअसदुद्दीन ओवैसी ने 370 पर सुप्रीम कोर्ट के दिये फैसले को लेकर भाजपा पर कसा तंज भाजाप जल्द ही मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों को केंद्र शासित प्रदेश बनाएगी ओवैसी ने कहा कि 370 पर दिये सुप्रीम कोर्ट के फैसले से हम संतुष्ट नहीं हैं

नई दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट द्वारा आज अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को बरकरार रखने के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वह इस फैसले से संतुष्ट नहीं हैं।

हैदराबाद के लोकसभा सांसद ओवैसी ने इस फैसले को लेकर सत्ताधारी भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि आने वाले दिनों में बीजेपी इस फैसले को सही ठहराने की कोशिश करेगी और अन्य केंद्र शासित प्रदेश की तरह मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और अन्य तमाम शहरों को अपने शासन के अधील ले लेगी।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने कहा, "हम इस फैसले से संतुष्ट नहीं हैं। कश्मीर हमेशा से भारत का अभिन्न अंग रहा है। आज आपने एक राज्य को 3 केंद्र शासित प्रदेश बना दिया। संसद उनके लिए बोल रही है, उनकी विधानसभा नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने भी केंद्र शासित प्रदेश के रूप में लद्दाख के पुनर्गठन को बरकरार रखा है।"

उन्होंने आगे कहा, "तो ऐसा किसी को वो किसी प्रदेश के साथ कर सकते हैं। अब आने वाले दिनों में बीजेपी कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और मुंबई को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की कोशिश करेगी और कोई भी इसे रोक नहीं पाएगा।"

उन्होंने आगे कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाना संवैधानिक नैतिकता का उल्लंघन है और राज्य को 3 केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित करना कश्मीर के लोगों के साथ एक बड़ा विश्वासघात है।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "सवाल यह है कि जब आप कर्फ्यू लगाकर अनुच्छेद 370 को हटा रहे हैं और वहां कोई निर्वाचित विधानसभा नहीं थी तो फिर आपने कश्मीर में किससे विचार-विमर्श किया? मेरे विचार में अनुच्छेद 370 को हटाना संवैधानिक नैतिकता का उल्लंघन है और राज्य विभाजन वहां के लोगों के साथ एक बड़ा विश्वासघात है।"

मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के केंद्र के फैसले को वैध बताते हुए चुनाव आयोग को आदेश दिया कि वो 30 सितंबर 2024 तक राज्य में विधानसभा चुनाव कराए।

इसके साथ शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि "राज्य का दर्जा जल्द से जल्द बहाल किया जाए।"

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, "हम निर्देश देते हैं कि पुनर्गठन अधिनियम की धारा 14 के तहत गठित जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चुनाव 30 सितंबर 2024 तक कराने के लिए भारत के चुनाव आयोग द्वारा कदम उठाए जाएंगे।"

सुप्रीम कोर्ट ने भी केंद्र शासित प्रदेश के रूप में लद्दाख के पुनर्गठन को बरकरार रखा। सरकार की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि जम्मू और कश्मीर के राज्य का दर्जा जल्द ही बहाल किया जाएगा और उसका केंद्र शासित प्रदेश का रूप अस्थायी है।

सीजेआई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल, संजीव खन्ना, बीआर गवई और सूर्यकांत की पांच जजों की संविधान पीठ ने फैसला सुनाया।

टॅग्स :धारा 370असदुद्दीन ओवैसीBJPसुप्रीम कोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की