लाइव न्यूज़ :

कश्मीर में डीएसपी दविदंर सिंह की गिरफ्तारी, CRPF ने तीन लाख से अधिक कर्मियों का ऑडिट कराया

By भाषा | Updated: January 29, 2020 14:27 IST

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक ए पी माहेश्वरी ने कहा कि पुलिस उपाधीक्षक दविदंर सिंह से जुड़ा घटनाक्रम बहुत गंभीर है और सुरक्षा बलों के लिए अत्यंत चिंता की बात है। सभी को देखना होगा कि ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए।

Open in App
ठळक मुद्देनक्सल रोधी अभियानों में अग्रणी रहने वाले बल के जवानों के ऑडिट की इस तरह की प्रक्रिया व्यावहारिक रूप से जरूरी है।सीआरपीएफ प्रमुख ने कहा, ‘‘अगर कहीं कुछ होता है तो हमें पुनरावलोकन करना चाहिए और यही हमने किया है।

जम्मू कश्मीर के एक पुलिस अधिकारी के हाल ही में आतंकवादियों के साथ पकड़े जाने के मद्देनजर सीआरपीएफ ने बल में किसी संभावित ‘विध्वंसकारी’ तत्व का पता लगाने के लिए तीन लाख से अधिक जवानों का बड़ा ऑडिट कराया है।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक ए पी माहेश्वरी ने कहा कि पुलिस उपाधीक्षक दविदंर सिंह से जुड़ा घटनाक्रम बहुत गंभीर है और सुरक्षा बलों के लिए अत्यंत चिंता की बात है। सभी को देखना होगा कि ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इसलिए देश के आतंकवाद निरोधक और नक्सल रोधी अभियानों में अग्रणी रहने वाले बल के जवानों के ऑडिट की इस तरह की प्रक्रिया व्यावहारिक रूप से जरूरी है। सीआरपीएफ प्रमुख ने कहा, ‘‘अगर कहीं कुछ होता है तो हमें पुनरावलोकन करना चाहिए और यही हमने किया है। हमें अपने जवानों पर कतई संदेह नहीं है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बल की काउंटर-इंटेलीजेंस इकाइयों से हाल ही में सभी उपलब्ध सूत्रों से आंकड़े लेकर जवानों के परिचय पत्रों की जांच करने को कहा गया था।

उन्होंने डीएसपी सिंह की गिरफ्तारी के संदर्भ में कहा, ‘‘इस तरह के घटनाक्रम के बाद किसी सुरक्षा तंत्र को कमजोर नहीं होने देना चाहिए। इसलिए सभी बलों को आंतरिक निगरानी रख्ननी होगी।’’ डीजी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सभी बलों को सतर्कता बरतनी होगी ताकि कोई विध्वसंक गतिविधि या बल में किसी तरह की सेंध लगने की गतिविधि नहीं हो।’’

जम्मू कश्मीर पुलिस ने 11 जनवरी को राज्य के कुलगाम जिले के मीर बाजार में सिंह को हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकियों नवीद बाबा और अल्ताफ के साथ गिरफ्तार किया था। एक वकील को भी गिरफ्तार किया गया था जो आतंकी संगठनों के लिए काम कर रहा था।

माहेश्वरी ने कहा कि किसी सुरक्षा बल के किसी अधिकारी का दुश्मनों के साथ तालमेल की कोशिश करना गंभीर मसला है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि एक मात्र घटना का इस्तेमाल पूरे बल की छवि बनाने के लिए नहीं किया जा सकता जिसने अतीत में कठिन कार्य किये हैं।

सीआरपीएफ ने कश्मीर घाटी में आतंकवाद निरोधक गतिविधियों और कानून व्यवस्था संबंधी जिम्मेदारियों के लिए करीब 70 हजार जवानों को तैनात किया है। यह देश का सबसे बड़ा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है जिसमें 3.25 लाख अधिकारी और जवान हैं।

टॅग्स :सीआरपीएफजम्मू कश्मीरअमित शाहनरेंद्र मोदीदेविंदर सिंह
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई