दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी अस्पतालों में लगभग 7,000 आईसीयू बेड जोड़े जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे दिल्ली में गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) के बेड की क्षमता 70 फीसदी तक बढ़ जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली सरकार शालीमार बाग, किराड़ी, सरिता विहार, सुल्तानपुरी, रघुवीर नगर, जीटीबी (गुरु तेग बहादुर) अस्पताल के साथ-साथ चाचा नेहरू अस्पताल में 1216.72 करोड़ रुपये की लागत से 6836 नए बेड जोड़ने जा रही है।’’ केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में करीब 7,000 नए आईसीयू बेड जोड़े जा रहे हैं। यह दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे में पूरी तरह से बदलाव लाने जैसा है। दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में फिलहाल 10,000 आईसीयू बेड की क्षमता है, इस संख्या में 70 फीसदी की बढ़ोतरी की जा रही है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह कोई छोटा काम नहीं है, लेकिन छह महीने में ये बेड तैयार हो जाएंगे। एक तरफ, यह कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने में मदद करेगा, वहीं अगर महामारी की लहर नहीं आती है, तो वे नियमित उपचार के लिए अतिरिक्त बिस्तरों की तरह काम करेंगे।’’ दिल्ली के मंत्रिमंडल ने अस्पतालों में आईसीयू बेड बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। दिल्ली सरकार ने महत्वपूर्ण ‘डोरस्टेप डिलीवरी’ योजना को मजबूत करते हुए इसके हेल्पलाइन नंबर को टोल-फ्री में बदलने तथा बेहतर प्रदर्शन के लिए एक के बजाय दो वेंडर को काम पर रखने का भी फैसला किया है। मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए निर्णय की घोषणा करते हुए कहा कि सार्वजनिक सेवाओं की ‘डोरस्टेप डिलीवरी’ एक ऐतिहासिक कदम है, जिसने शासन को लोगों के घरों तक पहुंचाकर ‘‘क्रांति’’ ला दी है। केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सार्वजनिक सेवाओं की ‘डोर स्टेप डिलीवरी’ आसान हो जाएगी क्योंकि इसके हेल्पलाइन नंबर 1076 को टोल-फ्री बनाया जा रहा है। साथ ही, मौजूदा वेंडर जिसका अनुबंध इस महीने समाप्त हो रहा है, उसके स्थान पर प्रतिस्पर्धा और बेहतर सेवा को बढ़ावा देने के लिए दो वेंडर को सेवा में लगाया जाएगा।’’ वर्तमान में इस योजना के तहत दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों की लगभग 150 सेवाएं शामिल हैं। केजरीवाल ने कहा, ‘‘यह दिल्ली सरकार का महत्वपूर्ण कदम है जो लोगों को अपने घरों से लगभग 150 सेवाओं का लाभ उठाने की सुविधा प्रदान करता है। उन्हें बस 1076 पर कॉल करना है और एक अधिकारी घर आकर उनका काम करवाएगा। यह न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में अपनी तरह की एक अनूठी सेवा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।