पाकिस्तान ने बालाकोट में दोबारा सक्रिय किए आतंकी शिविर, IAF की एयर स्ट्राइक ने मचाई थी भारी तबाहीः जनरल बिपिन रावत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 23, 2019 11:40 AM2019-09-23T11:40:54+5:302019-09-23T11:40:54+5:30

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि पाकिस्तान ने बालाकोट के आंतकी शिविरों को दोबारा सक्रिय कर दिया है और करीब 500 आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं।

Army Chief General Bipin Rawat says in Chennai, Balakot has been re-activated by Pakistan | पाकिस्तान ने बालाकोट में दोबारा सक्रिय किए आतंकी शिविर, IAF की एयर स्ट्राइक ने मचाई थी भारी तबाहीः जनरल बिपिन रावत

पाकिस्तान ने बालाकोट में दोबारा सक्रिय किए आतंकी शिविर, IAF की एयर स्ट्राइक ने मचाई थी भारी तबाहीः जनरल बिपिन रावत

Highlightsचेन्नई में मीडिया से बात करते हुए जनरल रावत ने कहा कि इस्लाम की गलत व्याख्या की गई है।आतंकवादियों से निपटने के लिए सेना पूरी तरह से सक्रिय हैं ताकि घुसपैठ की कोशिश को विफल किया जा सके।

भारत के आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि पाकिस्तान ने बालाकोट के आंतकवादी शिविर दोबारा सक्रिय कर दिए हैं। चेन्नई में मीडिया से बात करते हुए जनरल रावत ने कहा कि इस्लाम की गलत व्याख्या की गई है। जनरल रावत ने कश्मीर के हालात पर भी अपनी बात रखी।

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि पाकिस्तान ने बालाकोट के आंतकी शिविरों को दोबारा सक्रिय कर दिया है और करीब 500 आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं। इससे ये भी साबित होता है कि भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक ने वहां भारी तबाही मचाई थी। 

सेना प्रमुख ने कहा, 'जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 को हटाए जाने के बाद पाकिस्‍तान ने खुलेआम बोल दिया है कि हम आतंकी भेजेंगे।' उन्होंने कहा कि सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं इसी वजह से बढ़ी हैं। सेना प्रमुख ने कहा कि इन आतंकवादियों से निपटने के लिए सेना पूरी तरह से सक्रिय हैं ताकि घुसपैठ की कोशिश को विफल किया जा सके।

सेना प्रमुख ने कहा कि कुछ तत्व इस्लाम की गलत व्याख्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बेहद अहम है कि हमारे धर्म गुरु इस्लाम का सही मतलब बताएं। सेना प्रमुख ने कहा कि कश्मीर घाटी का पाकिस्तान प्रशासित आतंकवाद से कनेक्शन कट गया है। लोगों के बीच संचार में कोई दिक्कत नहीं है।

उन्होंने कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर में कोई कठोर प्रतिबंध नहीं है। वहां लोग रोजमर्रा का काम कर रहे हैं। लोग सेब तोड़ रहे हैं और उन्‍हें पैक कर रहे हैं। सेना इसे राज्‍य के बाहर पहुंचाने में मदद कर रही है।

Web Title: Army Chief General Bipin Rawat says in Chennai, Balakot has been re-activated by Pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे