एमआरएनए पर आधारित जेनोवा के कोविड-19 टीके के दूसरे या तीसरे चरण के परीक्षण को मंजूरी

By भाषा | Published: August 24, 2021 06:43 PM2021-08-24T18:43:18+5:302021-08-24T18:43:18+5:30

Approval for Phase II or III trial of Genova's Kovid-19 vaccine based on mRNA | एमआरएनए पर आधारित जेनोवा के कोविड-19 टीके के दूसरे या तीसरे चरण के परीक्षण को मंजूरी

एमआरएनए पर आधारित जेनोवा के कोविड-19 टीके के दूसरे या तीसरे चरण के परीक्षण को मंजूरी

जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने मंगलवार को कहा कि जेनोवा बायो फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के भारत के पहले एमआरएनए-आधारित कोविड-19 टीके एचजीसीओ19 के दूसरे/तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण को मंजूरी दे दी गई है।पुणे स्थित जैव प्रौद्योगिकी कंपनी जेनोवा ने केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) को वैक्सीन के पहले चरण के अध्ययन का अंतरिम नैदानिक ​​​​डेटा प्रस्तुत किया था। वैक्सीन सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (एसईसी) ने पहले चरण के अंतरिम आंकड़ों की समीक्षा की और पाया कि अध्ययन में शामिल लोगों के लिये टीका सुरक्षित, सहनीय और प्रभावकारी रहा। एमआरएनए संक्रामक रोगों के बचाने के नए प्रकार के टीके हैं। ये टीके हमारी कोशिकाओं को सिखाते हैं कि प्रोटीन कैसे बनाया जाता है, जो हमारे शरीर के अंदर एक प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को सक्रिय करता है। जेनोवा बायो फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के सीईओ संजय सिंह ने कहा, ''एमआरएनए पर आधारित हमारे कोविड-19 टीके एचजीसीओ19 को पहले चरण में सुरक्षित पाए जाने के बाद, जेनोवा का ध्यान दूसरे/तीसरे चरण का निर्णायक नैदानिक ​​परीक्षण शुरू करने पर है।'' डीबीटी की सचिव और बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्रियल रिसर्च असिस्टेंस काउंसिल (बीआईआरएसी) की अध्यक्ष रेणु स्वरूप ने कहा कि यह देश के स्वदेशी वैक्सीन विकास मिशन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, और यह कोरोना वैक्सीन के विकास मामले में विश्व पटल पर भारत की स्थिति मजबूत करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Approval for Phase II or III trial of Genova's Kovid-19 vaccine based on mRNA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे