लाइव न्यूज़ :

Anushakti Nagar Election Results 2024: स्वरा भास्कर के पति अणुशक्ति नगर से हारे, फहाद अहमद ने हार के बाद EVM पर उठाया सवाल; वीडियो वायरल

By अंजली चौहान | Updated: November 23, 2024 15:22 IST

Anushakti Nagar Election Results 2024: अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद अणुशक्ति नगर से पीछे चल रहे हैं, जबकि नवाब मलिक की बेटी सना मलिक एक सीट से आगे चल रही हैं।

Open in App

Anushakti Nagar Election Results 2024: महाराष्ट्र के अणुशक्ति नगर से एनसीपी-एसपी नेता और स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद और नवाब मलिक की बेटी सना के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। जहां स्वरा के पति 17वें राउंड में आकर सना मलिक से पीछे हो गए हैं और लगभग उनकी हार तय है। 

फहाद अहमद ने 17वें राउंड के बाद हार की आशंका जताते हुए एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "ईसीआई मैं आपके पीछे आ रहा हूं।" 

अपनी हार को देखते हुए फहाद अहमद ने ईवीएम पर सवाल खड़े किए हैं और चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही है। फहाद ने इसे लेकर एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें उन्होंने ईवीएम में गड़बड़ी होने का दावा किया है। 

अहमद ने एक्स पर लिखा, "मैं 17वें राउंड तक आगे चल रहा था, सीयू की 99% बैटरी की दुविधा अभी भी सुलझने की जरूरत है। ईसीआई मैं आपके पीछे आ रहा हूं।" ईसीआई की वेबसाइट पर दोपहर 1:22 बजे दिखाए गए रुझानों के अनुसार, सना मलिक 46191 वोटों के साथ अणुशक्ति नगर में आगे चल रही थीं।

एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में अहमद ने 16, 17, 18 और 19 राउंड के वोटों की फिर से गिनती करने और ईसीआई से जांच की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि 99% चार्ज की गई ईवीएम मशीनों ने प्रतिद्वंद्वी सना मलिक को दोगुने/तिगुने वोट दिए।

इसी कड़ी में स्वरा भास्कर ने पति का सपोर्ट करते हुए ईवीएम मशीनों पर सवाल उठाए और चुनाव आयोग से पूछा: "पूरे दिन वोटिंग के बावजूद ईवीएम मशीन 99% चार्ज कैसे हो सकती है? चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए...@ECISVEEP @SpokespersonECI. अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीनें खोली गईं, भाजपा समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे, ऐसा कैसे? @NCPspeaks"

इसके बाद के ट्वीट में भास्कर ने लिखा, "#अणुशक्ति नगर विधानसभा में एनसीपी-एसपी के @FahadZirarAhmad की लगातार बढ़त के बाद.. राउंड 17, 18, 19 में अचानक 99% बैटरी चार्जर वाली ईवीएम खोली गईं और भाजपा समर्थित एनसीपी-अजित पवार उम्मीदवार बढ़त बना लेता है. पूरे दिन वोटिंग वाली मशीनों में 99% बैटरी कैसे चार्ज हो सकती हैं? सभी 99% चार्ज बैटरियां भाजपा और उसके सहयोगियों को वोट क्यों देती हैं? @ECISVEEP @SpokespersonECI @NCPspeaks @supriya_sule @rautsanjay61 @OfficeofUT @INCIndia @RahulGandhi"

मतगणना के अगले दौर के साथ परिणाम स्पष्ट हो जाएंगे। फवाद और सना दोनों ही अपना पहला चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों उम्मीदवारों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए जमकर प्रचार किया। फहाद की पत्नी स्वरा अपने पति के लिए प्रचार करती नजर आईं।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में, नवाब मलिक ने निर्वाचन क्षेत्र में शिवसेना के तुकाराम काटे को 12,751 मतों से हराया। मलिक को 65217 वोट मिले जबकि काटे को 52466 वोट मिले। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम शनिवार, 23 नवंबर को घोषित किए जाने हैं। सभी की निगाहें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (शिवसेना - शिंदे) के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ महायुति के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (भाजपा), अजीत पवार (राकांपा) के बीच होने वाले बड़े मुकाबले पर हैं; और शरद पवार (एनसीपी-शरद पवार) और उद्धव ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए)।

टॅग्स :महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम 2024अनुशक्ति नगरमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024NCPस्वरा भाष्कर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसोलापुर वायरल वीडियो पर अजित पवार ने दी सफाई, कहा- 'मेरा इरादा दखल देने का नहीं था'

भारत'मुझे पहचानती हो न...', कॉल पर महिला IPS पर भड़के अजित पवार, वॉइस कॉल वायरल होते ही मचा हंगामा

भारतVice Presidential Election: शरद पवार ने सोरेन की गिरफ्तारी के लिए सीपी राधाकृष्णन को जिम्मेदार ठहराया, समर्थन करने से इनकार किया

भारतविधानसभा चुनाव मतदाता डेटा विवाद: CSDS डायरेक्टर संजय कुमार के खिलाफ FIR, महाराष्ट्र को लेकर दिलाया था गलत डेटा

भारतमहाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले किया था संपर्क?, किसने की चुनाव ‘फिक्स’ करने की पेशकश?

भारत अधिक खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें