लाइव न्यूज़ :

किसान महापंचायत पर बोले अनुराग ठाकुर, कुछ लोग गलत सूचना फैला रहे हैं, दो साल में कौन सी मंडी बंद हुई आप बताएं

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: September 5, 2021 19:36 IST

Muzaffarnagar Kisan Mahapanchayat: मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, किसानों के साथ केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ एक नहीं बल्कि 11 दौर की बैठक हो चुकी हैं.

Open in App

Muzaffarnagar Kisan Mahapanchayat: मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, किसानों के साथ केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ एक नहीं बल्कि 11 दौर की बैठक हो चुकी हैं. केंद्र सरकार ने और कृषि मंत्री ने किसानों से कहा है कि वे हमेशा किसानों से बातचीत के लिए तैयार हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, केंद्र सरकार ने इस साल एमएसपी में वृद्धि की है और एमएसपी पर अधिक कृषि उपज की खरीद की है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, कुछ लोग गलत सूचना फैला रहे हैं कि मंडियां बंद बंद हो जाएंगी. ये पूरी तरह से गलत तथ्य है कि मंडिया बंद हो जाएंगी. पिछले दो साल में कौन सी मंडी बंद हुई है. अनुराग ठाकुर ने कहा, उनका (किसान) कहना है कि एमएसपी पर कृषि उपज की खरीद नहीं की जाएगी. इसके उलट, इस साल एमएसपी पर खरीद अधिक हुई है. 

वहीं इससे पहले मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत में देश भर के किसानों को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही किसान नेता राकेश टिकैत ने मोदी सरकार को दो टूक कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसान वहां से तब तक नहीं हटेंगे जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं हो जाती. उन्होंने कहा कि भले ही किसानों का वहां कब्रिस्तान बन जाए लेकिन किसान वहां से नहीं हटेंगे. 

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि, हम संकल्प लेते हैं कि हम धरना स्थल को वहां (दिल्ली सीमा पर) नहीं छोड़ेंगे, भले ही हमारा कब्रिस्तान वहां बना हो. जरूरत पड़ने पर हम अपनी जान भी दे देंगे, लेकिन जब तक हम विजयी नहीं होंगे तब तक धरना स्थल नहीं छोड़ेंगे. 

वहीं आंदोलन खत्म करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में राकेश टिकैत ने कहा कि, जब भारत सरकार हमें बातचीत के लिए आमंत्रित करेगी, हम जाएंगे. जब तक मोदी सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करती तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा. 

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि, अंग्रेजों से आजादी के लिए 90 साल तक संघर्ष चला, इसलिए मुझे नहीं पता कि किसानों का यह आंदोलन कब तक चलेगा. राकेश टिकैत ने दो टूक कहा कि जब तक तीनों काले कृषि कानून वापस नहीं ले लिए जाते और जब तक मोदी सरकार किसानों की मांगे नहीं मान लेती. तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा. 

टॅग्स :Kisan Mahapanchayatकिसान आंदोलनमुजफ्फरपुरअनुराग ठाकुरAnurag Thakur
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

कारोबारPM-KISAN 21st installment: रहिए तैयार, इस दिन खाते में 2000 रुपये?, लाखों किसान को पीएम मोदी देंगे तोहफा

क्राइम अलर्टMuzaffarnagar: फीस जमा नहीं कर पाया छात्र, परीक्षा में बैठने से रोका; आत्मदाह करने की कोशिश

भारतNagpur Farmers Protest: आओ बनाएं आंदोलन को जन आंदोलन!

भारतMaharashtra Farmers Protest: आंदोलन के स्वरूप को लेकर सहमति बननी चाहिए, हजारों वाहन 30 घंटे से ज्यादा फंसे

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई