अनूप कुमार सिंह NSG के नए महानिदेशक नियुक्त, गुजरात कैडर के 1985 बैच के हैं IPS अधिकारी
By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: October 29, 2019 18:56 IST2019-10-29T18:28:34+5:302019-10-29T18:56:19+5:30
अनूप कुमार सिंह गुजरात कैडर के 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। अनूप की नियुक्ति 'ब्लैक कैट्स कमांडो बल' के डीजी के तौर हुई है। उनकी नियुक्ती को भारती की नरेंद्र मोदी सरकार ने हरी झंडी दी है।

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के नए महानिदेशक अनूप कुमार सिंह। (फोटो- एएनआई)
आईपीएस अधिकारी अनूप कुमार सिंह की राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के नए महानिदेशक के तौर पर नियुक्ती हुई है। अनूप कुमार सिंह गुजरात कैडर के 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। अनूप की नियुक्ति 'ब्लैक कैट्स कमांडो बल' के डीजी के तौर हुई है। उनकी नियुक्ती को भारती की नरेंद्र मोदी सरकार ने हरी झंडी दी है।
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के आधिकारिक हैंडल से नए महानिदेशक अनूप कुमार सिंह के स्वागत में ट्वीट किया गया। एनएसजी के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ''श्री अनूप कुमार सिंह, आईपीएस ने 28 अक्टूबर 2019 को एनएसजी की कमान संभाल ली। द ब्लैक कैट्स नए डीजी का स्वागत करते हैं और उनकी नेतृत्व में अधिक से अधिक ऊंचाइयों को प्राप्त करने की आशा करते हैं।''
Anup Kumar Singh appointed as Director General of the National Security Guard (NSG). pic.twitter.com/bnI6fxndFp
— ANI (@ANI) October 29, 2019
यह पद तेलंगाना कैडर के 1984 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी सुदीप लखटकिया की सेवानिवृत्ति के बाद पिछले दो महीने से खाली पड़ा था।
समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, ‘‘यह नियुक्ति पद संभालने की तारीख से 30 सितंबर 2020 तक या अगले आदेश तक होगी।’’
एनएसजी की स्थापना 1984 में आतंकवादी तथा हाइजैक जैसी घटनाओं से निपटने में संघीय आकस्मिक बल के तौर पर हुई थी।
Shri Anup Kumar Singh,IPS has taken over the command of NSG from 28 Oct 2019. The Black cats welcome their new DG and look to move forward for achieving greater heights under his command.@HMOIndia@IPS_Association@adgpi@AhmedabadPolice@CISFHQrs@BSF_India@crpfindiapic.twitter.com/nxd9mWz2nv
— National Security Guard (@nsgblackcats) October 29, 2019
इस बल के कमांडो के देशभर में पांच केन्द्रों में हैं। इसके अलावा उनका मुख्य कार्यालय गुड़गांव के मानेसर में है। वे कुछ हाई प्रोफाइल वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा में भी तैनात हैं।
पिछले 18 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने 'ब्लैक कैट्स कमांडो' बल के महानिदेशक के रूप में अनूप कुमार सिंह की नियुक्ति को मंजूरी दी थी।