बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों तथा रसोइयों का मानदेय बढाने की घोषणा

By भाषा | Updated: December 29, 2021 20:23 IST2021-12-29T20:23:15+5:302021-12-29T20:23:15+5:30

Announcement to increase honorarium of part-time instructors and cooks working in Basic Education Department | बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों तथा रसोइयों का मानदेय बढाने की घोषणा

बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों तथा रसोइयों का मानदेय बढाने की घोषणा

लखनऊ, 29 दिसम्बर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों के मानदेय में 2,000 रुपये तथा रसोइयों के मानदेय में 500 रुपये वृद्धि की घोषणा की। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके साथ ही रसोइयों को वर्ष में दो साड़ी तथा एप्रन एवं हेडकैप का पैसा सीधे उनके खाते में देने की व्यवस्था बेसिक शिक्षा परिषद करेगा। इसके अनुसार, रसोइयों को आयुष्मान भारत योजना या मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत पांच लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा कवर से जोड़े जाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस घोषणा के माध्यम से 27,546 अनुदेशक एवं 3,78,000 रसोइयां लाभान्वित होंगी।

विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री बुधवार को यहां बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत रसोइयों तथा अंशकालिक अनुदेशकों के साथ संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Announcement to increase honorarium of part-time instructors and cooks working in Basic Education Department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे