लाइव न्यूज़ :

अंकिता भंडारी केस: रिजॉर्ट पर आधी रात को किसके आदेश से चला था बुलडोजर? जिला प्रशासन और पुलिस को भी नहीं पता, अब हो रही जांच

By विनीत कुमार | Updated: September 27, 2022 14:46 IST

अंकिता भंडारी मर्डर केस में आरोपी पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाए जाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। जिला प्रशासन ने कहा है कि उसे इस बात की जानकारी नहीं है कि ये निर्देश किसने दिए।

Open in App
ठळक मुद्देउत्तराखंड में 19 साल की अंकिता भंडारी की हत्या के आरोपी पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाए जाने पर सवाल।परिजनों ने आशंका जताई थी कि बुलडोजल चलाकर सबूतों को मिटाने की कोशिश की जा रही थी।अब ये बात सामने आई है कि जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस को भी नहीं पता कि किसके निर्देश पर ये कार्रवाई की गई।

देहरादून: उत्तराखंड में 19 साल की अंकिता भंडारी की हत्या के मुख्य आरोपी और भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर बुलडोजर किसने चलाई, अब ये बात राज्य के अधिकारियों के लिए पहेली बन गई है। पीड़िता अंकिता पौड़ी जिले यमकेश्वर ब्लॉक में स्थित वनंतरा रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करती थी। 

आरोपियों का नाम सामने आने के बाद रिजॉर्ट पर आधी रात को बुल्डोजर चलाया गया था। इसे लेकर अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी और भाई अजय ने सवाल उठाए थे। अजय ने कहा था कि अंकिता जिस रिजॉर्ट में काम करती थी, वहां ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर सबूत मिटाने का प्रयास किया जा रहा है। रिजॉर्ट प्रदर्शन के बाहर प्रदर्शन के दौरान भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने इसमें आग भी लगा दी थी।

जिला प्रशासन और पुलिस को नहीं पता किसने दिया था आदेश

आरोपियों के नाम सामने आते ही इतनी जल्दबाजी में रिजॉर्ट को ध्वस्त करने के आरोपों पर उठ रहे सवालों के बीच अब जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि उसकी ओर से कोई ऐसे निर्देश नहीं दिए गए थे।

'द हिंदू' की रिपोर्ट के अनुसार पौड़ी गढ़वाल जिला मजिस्ट्रेट विजय कुमार जोगदांदे ने कहा उनके कार्यालय की ओर से ऐसे कोई निर्देश नहीं दिए गए थे। उन्होंने कहा, 'कई ऐजेंसियां हैं जो ऐसी कार्रवाई कर सकती हैं। हम जांच कर रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'आदेश पुलिस, राजस्व विभाग, उप-मंडल मजिस्ट्रेट या नागरिक और विकास प्राधिकरण से आए होंगे। मीडिया से यह मामला मेरे संज्ञान में आने के बाद मैं इस बारे में पूछताछ कर रहा हूं।' दूसरी ओर कोटद्वार के पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल ने बताया कि पुलिस ने ध्वस्तीकरण का आदेश नहीं दिया था।

वहीं, कार्रवाई के दौरान एएनआई की ओर से बताया गया था कि सीएम के आदेश पर ये कार्रवाई की जा रही है। एएनआई के अनुसार विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने बताया था कि सीएम के आदेश पर पुलकित आर्य के ऋषिकेश के वनंतरा रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाया गया है।

पुष्कर सिंह धामी ने की थी सराहना

रिजॉर्ट के जल्दबाजी में ध्वस्त किए जाने को लेकर अंकिता के परिजनों द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी मुद्दे को उठाया था। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रिजॉर्ट पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की सराहना की थी, जो आधी रात को किया गया था। स्थानीय लोगों ने भी बुलडोजर से रिजॉर्ट तो तोड़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने पूछा था, 'आप एक क्राइम सीन वाले स्थल को कैसे गिरा सकते हैं? इसे रोका किया जाना चाहिए। हम यह कैसे नहीं कह सकते हैं कि यह उन वीआईपी लोगों को बचाने की साजिश थी जो रिसॉर्ट में 'विशेष सेवाएं' प्राप्त करने के लिए इसका इस्तेमाल करते थे, जिसे अंकिता को भी देने को मजबूर किया जा रहा था।'

बता दें कि अंकिता भंडारी का शव एक नहर से बरामद हुआ था। उसकी हत्या के आरोप में शुक्रवार को पुलकित आर्य और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया था। अंकिता 19 सितंबर से लापता थी। ऐसे आरोप हैं कि अंकिता पर रिजॉर्ट में गलत काम कराने का दबाव बनाया जा रहा था।

टॅग्स :उत्तराखण्डपुष्कर सिंह धामीहत्याक्राइम
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

भारतजलवायु परिवर्तन का शिकार होती महिलाएं 

भारतबिहार में भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों से पिछले छह महीनों में गायब हो गईं 100 से अधिक लड़कियां, लाखों-करोड़ों का मुनाफा कमा रहे हैं मानव तस्कर

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई