लाइव न्यूज़ :

अलीगढ़: AMU में जिन्ना की तस्वीर हटाने पर बिगड़ा मामला, छात्रों के प्रदर्शन के बाद पुलिस का लाठीचार्ज, 3 घायल

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: May 2, 2018 20:04 IST

पिछले सप्ताह सफाई के बहाने से पहले पाक पीएम जिन्ना की तस्वीर विश्वविद्यालय से हटाई गई थी। इसके बाद मसले पर राजनीति शुरू हो गई थी।

Open in App

अलीगढ़, 2 मईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में पाकिस्तान के संस्‍थापाक मुहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर हटाने से उपजा विवाद गहीरा गया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक मामले हो रहे विरोध प्रदर्शन में पुलिस के लाठी चार्ज करने से कम से कम तीन छात्र घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार एएमयू में रैपिड ऐक्‍शन फोर्स (आरएएफ) और उत्तर प्रदेश पुलिस की कई टीमें तैनात कर दी गई हैं। वहां दो गुटों के छात्रों में तनाव काफी बढ़ गया है। बुधवार शाम आरएएफ ने छात्रों को विरोध प्रदर्शन के दौरान स्‍थानीय पुलिस स्टेशन जाने से रोक रही थी। लेकिन वह इसमें असफल हुई। इसके बाद पुलिस ने छात्रों को बलपूर्वक वहां से हटाया।

मामले पर अलीगढ़ के जिलाधिकारी सीबी सिंह का कहना है कि स्थिति नियंतत्रण में हैं। आरएएफ की दो टुकड़िया विश्वविद्यालय में तैनात कर दी गई थीं।

 

इससे पहले पिछले सप्ताह सफाई के बहाने से पहले पाक पीएम जिन्ना की तस्वीर विश्वविद्यालय से हटाई गई थी। इसके बाद मसले पर राजनीति शुरू हो गई थी।

एमयू विवाद: मंत्री मौर्य ने जिन्ना की तारीफ के आरोपों को नकारा

भारतीय जनता पार्टी के एक सांसद ने आज मांग की है कि मो​हम्मद अली जिन्ना की तारीफ करने पर उप्र सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को तुरंत पार्टी से बाहर निकाला जाना चाहिए। उधर मौर्य ने इस संबंध में अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है।

मौर्य ने कल कानपुर में कहा था कि मोहम्मद अली जिन्ना एक महान शख्सियत थे। उन्होंने कहा कि जिन महापुरुषों ने राष्ट्रनिर्माण में योगदान दिया, यदि उन पर कोई उंगली उठाता है तो ये गलत बात है। देश के बंटवारे से पहले जिन्ना का योगदान भी इस देश में था।

यह भी पढ़ेंः राहुल के बाद सिद्धरमैया का PM मोदी को चैलेंज- येदियुरप्पा की उपलब्धियों पर पेपर देखकर नहीं बोल पाएंगे 15 मिनट

मौर्य के इस बयान पर उप्र से राज्यसभा सदस्य हरनाथ सिंह यादव ने ट्विटर पर लिखा कि या तो वह अपने बयान के लिये माफी मांगें या फिर उन्हें पार्टी से हटा दिया जाये ।

अपने इस बयान के एक दिन बाद आज मौर्य ने अपने ऊपर लगाये गये आरोपों को सिरे से खारिज कर​ दिया। आज उन्नाव में जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वह अब भी जिन्ना को महापुरूष मानते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि मीडिया बात का बतंगड. बना रही है।

उन्होंने कहा कि 'कोई बयान नहीं है यह बयान आप लोग बात का बतंगड. बनाकर बढ़ाते हैं। ' सांसद यादव ने अपने ट्वीट में कहा कि देश के तीन टुकड़े करने वाले जघन्य अपराधी मोहम्मद अली जिन्ना को महापुरूष कहने वाले सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य या तो अपना बयान वापिस लेकर माफी मांगे अन्यथा उन्हें तत्काल पार्टी से बाहर निकाला जाए।

उन्होंने अपने ट्वीट के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पार्टी के नेता सुनील बंसल के ट्विटर हैंडल को भी टैग किया है।

राज्यसभा सांसद ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा कि 'देश के तीन टुकड़े करने वाले जिन्ना की फोटो एएमयू में लगा सकते हैं परन्तु भारत माता की जय वन्देमातरम नहीं बोल सकते।’’ मौर्य ने अलीगढ. मुस्लिम विश्वविदयालय से जिन्ना का फोटो हटाने की मांग को घटिया बताते हुये कहा था कि देश के बंटवारे से पहले जिन्ना का योगदान भी इस देश में था। उन्होंने तस्वीर लगाये जाने का विरोध करने पर अलीगढ़ के भाजपा सांसद सतीश गौतम की निंदा भी की।

गौतम ने विश्वविद्यालय के कुलपति तारिक मंसूर को पत्र लिखकर पूछा था कि अमुवि छात्रसंघ भवन में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर क्यों लगाई गयी है।

यह भी पढ़ेंः जम्मू कश्मीर: शोपियां में स्कूल बस पर पथराव, दूसरी का छात्र गंभीर रूप से घायल

पिछले सप्ताह एएमयू के कुलपति तारिक मंसूर को राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के कार्यकर्ता मो आमिर रशीद ने पत्र लिखकर संघ की शाखा विश्वविद्यालय परिसर में लगाने की इजाजत मांगी थी ।

इस मुद्दे पर प्रवक्ता प्रो किदवाई ने कहा कि वि​श्वविद्यालय किसी भी राजनीतिक दल या संगठन के शिविर या शाखा को परिसर में लगाये जाने के प्रस्ताव की इजाजत नहीं देगा।(भाषा के इनपुट से)

टॅग्स :अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी (एमयु)अलीगढ़
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टAligarh Accident: कैंटर और ट्रक में टक्कर, आग में जिंदा जले 4 लोग, देखिए वीडियो

क्राइम अलर्ट19 साल के गोलू ने कमरे में बंद कर 8 साल की बच्ची से छेड़छाड़ की कोशिश की, पीड़िता शोर मचाई और चंगुल से छूटने में कामयाब

क्राइम अलर्टपति ने उकसाया और दो मंजिला मकान की छत से कूदी पत्नी, मुंह के बल गिरी और बेसुध पड़ी वाइफ को हाथों से मार रहा

भारतUP News: डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले, अब अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने में देर नहीं होनी चाहिए 

ज़रा हटकेVIRAL VIDEO: स्कूल जा रहा छात्र नाले में गिरा, लोगों ने बचाई जान, देखें वायरल वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई