राहुल के बाद सिद्धरमैया का PM मोदी को चैलेंज- येदियुरप्पा की उपलब्धियों पर पेपर देखकर नहीं बोल पाएंगे 15 मिनट

By भारती द्विवेदी | Published: May 2, 2018 06:19 PM2018-05-02T18:19:18+5:302018-05-02T18:19:18+5:30

दरअसल सिद्धरमैया ने प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को चैलेंज किया था।

Siddaramaiah 15 mintue challange to modi,speak about the achievements of B S Yeddyurappa’s Govt in Karnataka | राहुल के बाद सिद्धरमैया का PM मोदी को चैलेंज- येदियुरप्पा की उपलब्धियों पर पेपर देखकर नहीं बोल पाएंगे 15 मिनट

राहुल के बाद सिद्धरमैया का PM मोदी को चैलेंज- येदियुरप्पा की उपलब्धियों पर पेपर देखकर नहीं बोल पाएंगे 15 मिनट

नई दिल्ली, 2 मई: 12 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां ने अपनी पुरजोर कोशिश लगा रखी है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है। ट्वीट के जरिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए चैलेंज किया है। सिद्धरमैया अपने ट्वीट में लिखते हैं- 'डियर पीएम नरेंद्र मोदी जी, मैं आपको चैलेंज करता हूं, आप पेपर देख 15 मिनट तक कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा सरकार की उपलब्धियों के बारे में बोलकर दिखाएं।'    


दरअसल सिद्धरमैया ने प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को चैलेंज किया था। पीएम मोदी ने मंगलवार (1 मई) को मैसूर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था- 'मै राहुल गांधी को चैलेंज करता हूं कि 15 मिनट तक बिना पेपर पढ़े वो कर्नाटक में अपनी सरकार की उपलब्धि के बारे में बोलकर दिखा दें। आप हिंदी, इंग्लिश या अपनी मातृभाषा में बात कर सकते हैं।'  

इससे पहले राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था- 'पीएम लोकसभा में खड़े होने से डरते हैं। हमें 15 मिनट का भाषण मिल जाए लोकसभा में पीएम खड़े नहीं हो पाएंगे। चाहे वो राफेल मामला हो या चाहे वो नीरव मोदी का मामला हो।' जिसके बाद पीएम ने राहुल पर पलटवार किया था।

Web Title: Siddaramaiah 15 mintue challange to modi,speak about the achievements of B S Yeddyurappa’s Govt in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे