जम्मू कश्मीर: शोपियां में स्कूल बस पर पथराव, दूसरी का छात्र गंभीर रूप से घायल

By भारती द्विवेदी | Published: May 2, 2018 02:58 PM2018-05-02T14:58:34+5:302018-05-02T14:58:34+5:30

अप्रैल की शुरुआत में इंडोनेशिया की टूरिस्ट बस और एक और अन्य बस पर हमला किया गया था। जिसमें चार लोग घायल हो गए थे।

Stone pelting on school bus in shopiya , jammu and kashmir, one student seriously injured | जम्मू कश्मीर: शोपियां में स्कूल बस पर पथराव, दूसरी का छात्र गंभीर रूप से घायल

जम्मू कश्मीर: शोपियां में स्कूल बस पर पथराव, दूसरी का छात्र गंभीर रूप से घायल

नई दिल्ली, 2 मई: दक्षिण कश्मीर के शोपियां में एक निजी स्कूल रेनबो इंटरनेशनल की स्कूल बस पर पत्थरबाजों ने हमला किया है। इस हमले में चार छात्रों को चोट लगी है लेकिन दूसरी कक्षा का एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। पत्थर लगने की वजह से उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। घायल छात्र को अस्पताल ले जाया गया है। इलाज करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि सिर में गंभीर चोटें आई हैं। इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।


घायल छात्र के पिता ने मीडिया से बात करते हुए इसे मानवता के खिलाफ बताया है। उनका कहना है- 'मेरा बेटा पत्थरबाजी में घायल हो गए है। ये मानवता के खिलाफ है। ये किसी का भी बच्चा हो सकता था।'


जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है- 'शोपियां में स्कूल बस पर हमले की बात सुनकर गुस्सा आ रहा है। इस तरह की बेवकूफी और कायरता भरे काम करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।'


जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्लाह ने भी ट्वीट करके लिखा है- 'स्कूल बस और टूरिस्ट बस में हमला करने से पत्थरबाजों का एजेंडा कैसे आगे बढ़ सकता है? इस तरह के हमलों की हर किसी को एक आवाज में निंदा करनी चाहिए।'

Web Title: Stone pelting on school bus in shopiya , jammu and kashmir, one student seriously injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे