लाइव न्यूज़ :

अपराधियों और ड्रग्स में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही, अमृतपाल के पिता ने पुलिस की कार्रवाई को बताया अनुचित

By अनिल शर्मा | Updated: March 19, 2023 10:34 IST

दुबई में रह चुके अमृतपाल सिंह को पिछले साल ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख बनाया गया था, जिसकी स्थापना अभिनेता और कार्यकर्ता दीप सिद्धू ने की थी। दीप सिद्धू की पिछले साल फरवरी में एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। अधिकारियों ने कहा है कि अमृतपाल सिंह का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और विदेशों में स्थित आतंकवादी समूहों के साथ घनिष्ठ संबंध है। 

Open in App
ठळक मुद्देअमृतपाल सिंह के पिता ने कहा कि पुलिस ने हमारे घर पर तीन-चार घंटे तक तलाशी ली। तरसेम सिंह ने कहा, पुलिस ने परिवार से अमृतपाल को सरेंडर करने के लिए कहने को कहा है। तरसेम सिंह ने कहा कि पुलिस अमृतपाल के पीछे पड़ी है लेकिन ड्रग तस्करों के खिलाफ कुछ नहीं कर रही है।

चंडीगढ़ः कट्टरपंथी उपदेशक और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने कहा है कि परिवार को उसके वर्तमान ठिकाने के बारे में नहीं पता है। तरसेम ने यह भी दावा किया कि पंजाब पुलिस ने तीन-चार घंटे तक उनके घर की तलाशी ली लेकिन कुछ भी अवैध नहीं मिला। 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल के खिलाफ पंजाब सरकार ने शनिवार बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने संगठन के 78 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। वहीं अमृतपाल फरार हो गया। 

समाचार एजेंसी एएनआई से तरसेम सिंह ने कहा- ''हमारे पास उसके (अमृतपाल सिंह) बारे में सही जानकारी नहीं है। पुलिस ने हमारे घर पर तीन-चार घंटे तक तलाशी ली। उन्हें कुछ भी अवैध नहीं मिला... पुलिस को उन्हें सुबह घर से निकलते ही गिरफ्तार कर लेना चाहिए था।''

तरसेम ने पत्रकारों को यह भी बताया कि पुलिस ने परिवार से अमृतपाल को सरेंडर करने के लिए कहने को कहा है। उन्होंने पुलिस कार्रवाई को "अनुचित" बताया और कहा कि उनका बेटा युवाओं को ड्रग्स से दूर कर रहा है। उन्होंने पूछा कि पुलिस अपराधियों और नशीले पदार्थों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है।

वहीं इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में अमृतपाल के पिता ने कहा कि हमें चिंता है कि उसे कुछ हो सकता है। पुलिस अमृतपाल के पीछे पड़ी है लेकिन ड्रग तस्करों के खिलाफ कुछ नहीं कर रही है। अमृतपाल कुछ महीने पहले ही पंजाब आया था। उसके आने से पहले वे अपराध के बारे में क्या कर रहे थे?

इंडियन एक्सप्रेस तरसेम के हवाले से लिखा है-  अमृतपाल ड्रग्स के खिलाफ काम कर रहा है। यही वजह है कि उसे गिरफ्तार करने का राजनीतिक दबाव है। अमृतपाल के खिलाफ यह कार्रवाई अनुचित है। हर घर में ड्रग्स है। लेकिन इस मुद्दे पर किसी का ध्यान नहीं है। अगर कोई ड्रग के खतरे को खत्म करने की कोशिश कर रहा है, तो उसे रोका जा रहा है।" अखबार ने उन्हें यह कहते हुए उद्धृत किया।

अमृतपाल सिंह शनिवार पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। अधिकारियों ने कई स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी और राज्य में इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को रविवार दोपहर तक निलंबित कर दिया।

पुलिस ने कहा कि उसने सिंह की अध्यक्षता वाले 'वारिस पंजाब दे' के तत्वों के खिलाफ राज्य में "बड़े पैमाने पर राज्यव्यापी घेरा और तलाशी अभियान (CASO)" शुरू किया है, जिसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे। पुलिस की यह कार्रवाई मुक्तसर जिले से अमृतपाल के 'खालसा वाहिर' - एक धार्मिक जुलूस - की शुरुआत से एक दिन पहले हुई।

दुबई में रह चुके अमृतपाल सिंह को पिछले साल ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख बनाया गया था, जिसकी स्थापना अभिनेता और कार्यकर्ता दीप सिद्धू ने की थी। दीप सिद्धू की पिछले साल फरवरी में एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। अधिकारियों ने कहा है कि अमृतपाल सिंह का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और विदेशों में स्थित आतंकवादी समूहों के साथ घनिष्ठ संबंध है। 

सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को परोक्ष रूप से धमकी दे चुका अमृतपाल पंजाब में हालात को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है और सिख युवाओं को अपने संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ की ओर आकर्षित कर रहा है। इस बीच, पंजाब पुलिस ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने को कहा। पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सभी नागरिकों से शांति और सद्भाव बनाए रखने का अनुरोध है। 

टॅग्स :अमृतपाल सिंहपंजाब
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali T20: 52 गेंद, 148 रन, 8 चौके और 16 छक्के?, अभिषेक शर्मा से दहला बंगाल, 12 गेंद में फिफ्टी, मोहम्मद शमी ने 24 गेंद में लुटाए 61 रन

बॉलीवुड चुस्कीमौत के 3 साल बाद सिद्धू मूसेवाला का गाना 'बरोटा' हुआ रिलीज, यूट्यूब पर हुआ वायरल

बॉलीवुड चुस्कीVIDEO: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के 3 साल बाद उनका नया सॉन्ग 'बरोटा' हुआ रिलीज़, YouTube के म्यूज़िक ट्रेंडिंग चार्ट पर #1 पर पहुँचा

भारतपंजाब जिला परिषद-पंचायत समिति चुनाव 2025ः 14 दिसंबर को पड़ेंगे वोट और 17 दिसंबर को मतगणना

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?