लखनऊ, 26 अक्टूबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 29 अक्टूबर को प्रांतीय राजधानी लखनऊ के अपनी एक दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सांगठनिक बैठकें करेंगे।
प्रदेश भाजपा द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के मुताबिक, शाह 29 अक्टूबर को लखनऊ में पार्टी की अवध प्रांत इकाई के शक्ति केंद्रों के प्रभारियों तथा संयोजक को संबोधित करने के साथ-साथ पार्टी के सदस्यता अभियान 2021 की शुरुआत भी करेंगे।
शाह कार्यक्रम स्थल से ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रचार हेतु एलईडी प्रचार वाहन अलग-अलग जिलों के लिए रवाना करेंगे। उसके बाद शाह पार्टी के राज्य मुख्यालय पर पूर्व सांसदों और पूर्व विधायकों, 2019 में लोकसभा चुनाव के लोकसभा वार पार्टी के संयोजक एवं प्रभारियों की बैठक सहित पार्टी के प्रदेश प्रभारी-सह प्रभारियों, प्रदेश चुनाव प्रभारी-सह चुनाव प्रभारियों व अन्य प्रमुख नेताओं के साथ भी अलग-अलग बैठकें कर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चर्चा करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।