दिल्ली: शुक्रवार (10 जून) को देश के कई शहरों में जुम्मे की नमाज के बाद हुई हिंसा के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्रालय स्थिति पर नजर बनाए हुए और इस बाबत राज्यों को अपने सुझाव से अवगत करा रहा है।
दि हिन्दू की रपट के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्रालय ने उग्र प्रदर्शनों के बाद सम्बन्धित राज्यों को अपना सुझाव भेजा। 10 जून को हावड़ा, रांची, प्रयागराज इत्यादि शहरों में भीड़ ने उग्र प्रदर्शन किया। कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात और कश्मीर के कुछ शहरों में भी ऐसे उग्र प्रदर्शन हुए। रांची में भीड़ को तितरबितर करने के लिए पुलिस को गोली चलानी पड़ी।
हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में धारा 144 लगा दी गयी है जिसके तहत किसी भी सार्वजनिक स्थल पर चार लोगों से ज्यादा लोग एक साथ इकट्ठा नहीं हो सकते। हिंसा प्रभावित इलाकों में इंटरनेट सेवा भी फिलहाल बन्द कर दी गयी है। हावड़ा में ममती बनर्जी सरकार ने 13 जून सुबह छह बजे तक इंटरनेट बन्दी लागू की है।