अमित शाह की कपिल सिब्बल को चुनौती, कहा- चार महीने में होगा गगनचुंबी राम मंदिर का निर्माण, दम हो तो रोक लो

By भाषा | Updated: January 12, 2020 20:30 IST2020-01-12T20:30:19+5:302020-01-12T20:30:19+5:30

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर भाजपा के देशव्यापी ‘जनजागरण अभियान’ के अंतर्गत जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड पर आमसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल अदालत में कहते हैं कि राममंदिर नहीं बनना चाहिए।

Amit Shah challenge to Kapil Sibal, says Construction Ram temple will be done in four months, stop if you have the strength | अमित शाह की कपिल सिब्बल को चुनौती, कहा- चार महीने में होगा गगनचुंबी राम मंदिर का निर्माण, दम हो तो रोक लो

अमित शाह की कपिल सिब्बल को चुनौती, कहा- चार महीने में होगा गगनचुंबी राम मंदिर का निर्माण, दम हो तो रोक लो

Highlightsउन्होंने कहा, ‘‘मैं चुनौती देता हूं कि वह (सिब्बल) जितना जोर लगाना चाहे लगा लें। अयोध्या में चार माह में आसमान को छूने वाले (गगनचुंबी) राममंदिर का निर्माण होगा।

केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कहा कि चार महीने में अयोध्या में गगनचुंबी राममंदिर का निर्माण हो जाएगा। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर भाजपा के देशव्यापी ‘जनजागरण अभियान’ के अंतर्गत जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड पर आमसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल अदालत में कहते हैं कि राममंदिर नहीं बनना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं चुनौती देता हूं कि वह (सिब्बल) जितना जोर लगाना चाहे लगा लें। अयोध्या में चार माह में आसमान को छूने वाले (गगनचुंबी) राममंदिर का निर्माण होगा।’’ बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में यहां उन्होंने जनता को संबोधित किया। शाह ने कि कहा कि CAA पर भाजपा एक जन जागरण अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि ये जन जागरण अभियान भाजपा इसलिए चला रही है क्योंकि कांग्रेस पार्टी, केजरीवाल, ममता बनर्जी, कम्यूनिस्ट ये सभी इकट्ठा होकर देश को गुमराह कर रहे हैं।

शाह ने कहा कि आज मैं बताने आया हूं कि CAA में कहीं पर भी किसी की नागरिकता छीनने का प्रावधान नहीं है, इसमें नागरिकता देने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि जब देश का बंटवारा हुआ और कांग्रेस पार्टी ने देश का बंटवारा धर्म के आधार पर किया। बंटवारे के समय पूर्वी और पश्चिमी पाकिस्तान से हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाइ को भारत आना था, मगर उस समय स्थिति सही नहीं होने के कारण वहां वो रह गए।

Web Title: Amit Shah challenge to Kapil Sibal, says Construction Ram temple will be done in four months, stop if you have the strength

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे