सैम पित्रोदा के बयान पर अमित शाह का हमला, कहा-शहीदों के परिवार से राहुल मांगे माफी

By स्वाति सिंह | Published: March 23, 2019 01:49 PM2019-03-23T13:49:02+5:302019-03-23T13:49:02+5:30

अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा 'क्या कांग्रेस पार्टी पुलवामा जैसे जघन्य हमले को जो देश की जनता को झंकझोर कर रख देते हैं, उसको आप सामान्य घटना मानते हैं?'

Amit Shah attacks on Congress, says rahul gandhi should say sorry to families of martyrs | सैम पित्रोदा के बयान पर अमित शाह का हमला, कहा-शहीदों के परिवार से राहुल मांगे माफी

सैम पित्रोदा के बयान पर अमित शाह का हमला, कहा-शहीदों के परिवार से राहुल मांगे माफी

बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस पर हमला बोला। अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा 'देश जब आम चुनाव की ओर तेजी से बढ़ रहा है और देश के मतदाताओं में राष्ट्र सुरक्षा का मुद्दा अहम बना हुआ है। ऐसे समय में जो कल कांग्रेस के विदेशी मामलों के प्रभारी सैम पित्रोदा का बयान आया, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।'

अमित शाह ने कहा 'क्या कांग्रेस पार्टी पुलवामा जैसे जघन्य हमले को जो देश की जनता को झंकझोर कर रख देते हैं, उसको आप सामान्य घटना मानते हैं?'


उन्होंने आगे कहा 'कुछ लोगों की हरकतों से किसी देश को दोषी नहीं मानना चाहिए, क्या कांग्रेस पार्टी मानती है कि जो आतंकवादी घटनाएं होती हैं इसका पाकिस्तान से संबंध है या नहीं इसको पहले स्पष्ट करो, अगर रिश्ता है तो दोषी कौन?'



अमित शाह ने कहा 'आतंकवादी हमले का जवाब सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से नहीं देना चाहिए, बातचीत से देना चाहिए, क्या ये कांग्रेस पार्टी की आतंकवाद को डील करने की नीति अधिकृत है क्या?  जब देश के इस प्रकार के आतंकी हमले होते हैं, देश के नागरिक हताहत होते हैं, देश के जवान शहीद होते हैं और कांग्रेस पार्टी और उनके पदाधिकारी बातचीत का रास्ता सुझाते हैं, इससे कांग्रेंस पार्टी सहमत है क्या?'

7 मार्च को स्वयं कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि एयर स्ट्राइक पर जो सवाल उठे हैं, उसका जवाब मिलना चाहिए। राहुल गांधी किसके सवालों का जवाब चाहते हैं? भारतीय एयर फोर्स पर संदेह करना किसी भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए सही नहीं है' केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद हमने आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाया है और हम डटकर आतंकवाद के खिलाफ खड़े हैं।'

Web Title: Amit Shah attacks on Congress, says rahul gandhi should say sorry to families of martyrs