लाइव न्यूज़ :

हलाल-झटका मीट विवाद के बीच मुख्तार अब्बास नकवी बोले, 'देश में हर नागरिक को अपनी पसंद का खाना खाने की पूरी आजादी है'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 17, 2022 15:01 IST

देश की मौजूदा हालात पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि वर्तमान समय में कुछ ऐसे असामाजिक तत्व हैं, जो देश की शांति, समृद्धि और तरक्की को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और यही कारण है कि वो भारत की समावेशी संस्कृति को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देमुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि देश में रहने वाले हर नागरिक को धार्मिक स्वतंत्रता हासिल हैनकवी ने कहा देश में हर नागरिक को अपनी पसंद का खाना खाने की पूरी आजादी हैकेंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में बुरके पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है

मुंबई: हनुमान जयंती के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों में हुई सांप्रदायिक झड़प के बाद देश के अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि देश में रहने वाले हर नागरिक को धार्मिक स्वतंत्रता हासिल है और देश में कहीं भी असहिष्णुता का माहौल नहीं है। सभी समुदाय के लोग आपसी सद्भाव और प्रेम के साथ रह रहे हैं।

अंग्रेजी अखबार 'द इकोनॉमिक टाइम्स' के साथ बात करते हुए केंद्रीय मंत्री नकवी ने कहा, "मौजूदा समय में कुछ ऐसे असामाजिक तत्व हैं, जो देश की शांति, समृद्धि और तरक्की को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और यही कारण है कि वो भारत की समावेशी संस्कृति को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।"

वहीं वर्तमान समय में जब देश के कई हिस्सों में हलाल और झटका मीट को लेकर तगड़ी बहस चल रही है, रामनवमी के मौके पर निकले धार्मिक जुलूसों के दौरान बहुसंख्यकों और अल्पसंख्यकों के बीच हिंसक टकराव हुआ है और दिल्ली के जेएनयू स्थित कावेरी हॉस्टल में छात्रों को मांसाहारी भोजन परोसे जाने को लेकर हिंसा हुई है।

नकवी ने कहा, "लोगों को क्या खाना चाहिए या नहीं, यह बताना सरकार का काम नहीं है। देश में हर नागरिक को अपनी पसंद का खाना खाने की पूरी आजादी है।"

भाजपा शासित कर्नाटक में बीते कुछ महीने पहले हुए बुरका विवाद पर बोलते हुए मोदी सरकार के मंत्री ने कहा, "भारत में बुरके पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है। कोई भी अपनी स्वेच्छा से बाजारों और अन्य जगहों पर बुरका पहनकर जा सकता है लेकिन जब वो किसी कॉलेज या संस्थान का हिस्सा है तो उसे संस्थान के लागू किये गये ड्रेस कोड, अनुशासन और मर्यादा का पालन करना चाहिए। लेकिन अगर आपको संस्थान के नियम-कानून पसंद नहीं है, तो आप अपने लिए दूसरा संस्थान भी चुन सकते हैं और इसके लिए भी आपके पास पूरी आजादी है।"

मालूम हो कि बीते कुछ सालों में देश में धार्मिक कट्टरता और विवादों की एक झड़ी सी लग गई है, खासकर भाजपा शासित कर्नाटक में धार्मिक तनाव अपने चरम पर है।

कर्नाटक में बुरका विवाद, मंदिरों के मेले में मुस्लिम दुकानदारों पर लगे प्रतिबंध, हलाल मीट और मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर द्वारा अजान के विवाद से लेकर कई अन्य विषयों को लेकर भी अल्पसंख्यकों के खिलाफ पैदा हुए असंतोष के कारण हालात सामान्य नहीं हो पा रहे हैं। 

टॅग्स :मुख्तार अब्बास नक़वीBJPमोदी सरकारकर्नाटक
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की