सभी अभियंता 'पब्लिक यूटिलिटी मैनेजर' के रूप में सक्रियता से दायित्व निभाएं : भरतलाल

By भाषा | Published: July 15, 2021 08:39 PM2021-07-15T20:39:19+5:302021-07-15T20:39:19+5:30

All Engineers should actively act as 'Public Utility Managers': Bharatlal | सभी अभियंता 'पब्लिक यूटिलिटी मैनेजर' के रूप में सक्रियता से दायित्व निभाएं : भरतलाल

सभी अभियंता 'पब्लिक यूटिलिटी मैनेजर' के रूप में सक्रियता से दायित्व निभाएं : भरतलाल

जयपुर, 15 जुलाई केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव और राष्ट्रीय जल जीवन मिशन (एनजेजेएम) के निदेशक भरत लाल ने कहा कि ''जल जीवन मिशन (जेजेएम) के माध्यम से गांवों में 'हर घर नल कनेक्शन' की मुहिम को साकार करने में अभियंताओं की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है।

उन्होंने कहा कि सभी अभियंता इस भावना से कार्य करे कि ‘मैं एक पब्लिक यूटिलिटी मैनेजर हूं और मुझे पूरी शिद्दत से अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए चुनौती और जवाबदेही की हर कसौटी पर खरा उतरना है।

'राजस्थान में जल जीवन मिशन की आयोजना व कार्यान्वयन' पर बृहस्पतिवार को आयोजित एक दिवसीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए लाल ने कहा कि इंजीनियर और विभाग के अन्य अधिकारी इसी भावना से कार्य करते हुए इस मिशन से ग्रामीण जनजीवन में बदलाव के वाहक बन सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इस सोच के साथ अभियंता जितने अच्छे ढंग से अपनी भूमिका को निभाएंगे, जेजेएम का क्रियान्वयन उतना की सफल होगा। इस मिशन की पूर्ण सफलता इस बात पर निर्भर है कि लोगों को 'हर घर नल कनेक्शन' द्वारा लम्बे समय तक निर्बाध रूप से स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की सुविधा मिले।

लाल ने कहा कि जल जीवन मिशन बुनियादी तौर पर दृढ़ इच्छाशक्ति और सकारात्मक सोच की थीम पर आधारित योजना है।

उन्होंने कहा कि कई राज्यों में शुरूआत में 'हर घर नल कनेक्शन' के कार्यों की गति धीमी थी, मगर बाद में रफ्तार पकड़ते हुए वहां ऐतिहासिक कार्य हुआ है।

लाल ने कहा कि राजस्थान पूरे देश में ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों (वीडब्ल्यूएससी) के गठन (97 प्रतिशत उपलब्धि) के हिसाब से अग्रणी राज्यों में शुमार है। उन्होंने कहा कि अब जरूरत इस बात की है कि सभी मिलकर स्थायी जल स्रोत विकसित करने, स्रोतों के संवर्द्धन तथा उन्हें बढ़ावा देने एवं संरक्षित करने के बारे में गांवों के स्तर पर सामूहिक सोच विकसित करने के लिए कार्य करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: All Engineers should actively act as 'Public Utility Managers': Bharatlal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे