लाइव न्यूज़ :

अखिलेश यादव ने कहा, "चाचा शिवपाल यादव को लग रहा था कि मैं सम्मान नहीं कर पा रहा हूं, तो आजाद कर दिया, ले लें सम्मान, मुझे खुशी होगी"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 29, 2022 15:24 IST

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय से ही चाचा शिवपाल यादव को लग रहा था कि मैं उनको यथोचित सम्मान नहीं दे पा रहा हूं। इसलिए उन्हें गठबंधन से मुक्त कर दिया ताकि वो स्वतंत्र होकर अपने मन-मर्जी का सम्मान पा सकें।

Open in App
ठळक मुद्देसपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सुभासपा और प्रसपा के साथ गठबंधन तोड़ने पर अपनी स्थिति स्पष्ट कीचाचा शिवपाल यादव को इसलिए आजाद किया ताकि वो स्वतंत्र होकर मन-मर्जी का सम्मान पा सकेंओपी राजभर में किसी और दल की आत्मा प्रवेश कर गई है, इसलिए उन्हें झड़फूंक करवाना चाहिए

वाराणसी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन तोड़ने के विषय में खुलकर अपनी राय रखी है। बीते गुरुवार के जौनपुर में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जाते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कुछ वक्त के ठहराव के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, "विधानसभा चुनाव के समय से ही चाचा शिवपाल यादव को लग रहा था कि मैं उनको यथोचित सम्मान नहीं दे पा रहा हूं। इसलिए मैंने उन्हें गठबंधन से मुक्त कर दिया ताकि वो स्वतंत्र होकर अपने मन-मर्जी का सम्मान पा सकें। मुझे खुशी होगी कि अगर उन्हें कहीं और सम्मान मिलता है।"

अखिलेश यादव ने कहा, "उनका अपना दल है, उसका विस्तार करें। लोहिया जी, जयप्रकाश नारायण जी और जनेश्वर मिश्रा जी के विचारों को लेकर प्रदेश की राजनीति को नई दिशा हैं। इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है।"

चाचा शिवपाल यादव के साथ ही सुभासभा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो मुझे एसी से बाहर न निकलने के ज्ञान दे रहे थे लेकिन वो बहुत जल्दी भूल गये कि सक्रिय राजनीति में 22 साल हो गए हैं। सभी इस बात को समझ रहे हैं कि वो किसके इशारे पर इस तरह का आरोप लगा रहे हैं। दरअसल उनके अंदर किसी और दल की आत्मा प्रवेश कर गई है, इसलिए उन्हें झड़वाना-फूकवाना करवाना चाहिए, जैसे कि गांव- देहात में होता है। तभी वो ठीक हो पाएंगे, उससे पहले उनके ठीक होने की संभावना कम है।

अखिलेश यदाव ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने के प्रश्न पर कहा कि इसका तो सीधा सा नियम है कि जो भी भाजपा को खुश रखेगा, उसे सुरक्षा मिलेगी, बहुत कुछ मिलेगा। इसके अलावा सपा प्रमुख ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा जैसे देश को डिवाइड एन्ड रूल के जरिये जातियों और धर्म में बांटने का काम कर रही है। ठीक उसी तरह उसने विपक्ष के लिए भी डिवाइड एन्ड रूल की पॉलिसी अपना ली है। इसक मतलब है कि विपक्षी दलों के नेताओं को डरा कर धमकाकर रखो।

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि इसका सबसे बड़ा उदाहरण हमने अभी देखा न जब ईडी ने कांग्रेस की सबसे बड़ी लीडर को बुला लिया। इसका साफ मतलब है कि विपक्ष के नेता अगर उनके ताबे में नहीं रहेंगे तो उनका भी वही हाल होगा। उन्होंने कहा कि इस सरकार का बस एख ही काम बचा है कि ईडी के जरिये नेताओं को धमकाओ लेकिन वो लाख जुल्म कर लें, विपक्ष उनके आगे नहीं झुकेगा और पूरी मजबूती के साथ अपनी लड़ाई लड़ेगा।

वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे से बाहर निकलते हुए अखिलेश यादव ने अंत में कहा कि भाजपाइयों का धर्म खाली इस्तेमाल करने का है। वो केवल जनता को निचोड़ने के लिए कानून लाते हैं, जीएटी में दूध, दही, छांछ और मक्खन पर टैक्स लगाकर इस सरकार ने साबित कर दिया है उसके मन में उस जनता के लिए मोह नहीं है, जिसके वोट पर यह नीतियां और कानून बना रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार निरंकुश और तानाशाह ही तरह व्यवहार कर रही है, लेकिन वो इस बात को याद रखे कि सभी दिन एक समान नहीं होते हैं। अपने कर्म की भरपाई सभी को करनी पड़ती है।

टॅग्स :अखिलेश यादवशिवपाल यादवओम प्रकाश राजभरBJPप्रवर्तन निदेशालय
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की