लाइव न्यूज़ :

अखिलेश यादव ने फिर एक बार कांग्रेस पर हमला बोला, कहा- "सपा का मिशन 2024 और उसके लिए रणनीति 'पीडीए' है"

By आकाश चौरसिया | Updated: October 22, 2023 17:26 IST

अखिलेश यादव ने पीडीए शब्द का दोबारा जिक्र कर कांग्रेस और आम चुनावों के लिए बने 'इंडिया' गठबंधन में संशय की स्थिति पैदा कर दी है। उन्होंने यह भी ऐलान कर दिया है कि पार्टी इसी रणनीति के तहत लोकसभा चुनाव लड़ेगी।

Open in App
ठळक मुद्देमध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में सीट शेयरिंग फॉर्मूले के बीच अखिलेश यादव नई उम्मीद तलाश रहे हैंअखिलेश यादव ने दोबारा पीडीए शब्द के बारे में सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी हैवहीं, अब ये भी कह रहे हैं कि यही पार्टी की रणनीति और इसी आधार पर आम चुनावों में जाएंगे

नई दिल्ली: कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच चल रहे मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में सीट शेयरिंग फॉर्मूले को लेकर चल रही जुबानी जंग में रविवार को एक नया मोड़ आ गया है।

जब अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कांग्रेस पर कटाक्ष कर 'पीडीए' का दोबारा जिक्र किया। उन्होंने बताया कि अब इसके जरिए ही अगले आम चुनावों में जाएंगे और यही उनकी पार्टी की रणनीति का हिस्सा है। 

इसके साथ ही इस पोस्ट में एक सपा कार्यकर्ता की तस्वीर साझा की है, जिसकी पीठ पर लाल और हरा रंग से पीडीए के बारे में जानकारी लिखी है। वहीं, इन रंगों के ऊपर मिशन 2024, समाजवादी पार्टी जिंदाबाद, नेता जी अमर रहे, अखिलेश यादव इस बार इलेक्शन में समाजवादी पार्ट को पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक वर्ग जितवाएगा। ये सभी बातें इस पोस्ट में लिखी हुई हैं और इसे खुद पूर्व मुख्यमंत्री ने शेयर किया है, जिसके मायने राजनीतिक गलियारों में निकाले जा रहे हैं।

वहीं, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आगे लिखा, 'पीडीए' 2024 के लोकसभा चुनाव में जीतेगा। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब को न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का मकसद लोकसभा चुनावों में जीत दर्ज करना है और इसके साथ नेशनल डेमोक्रेटिंक एलायंस (एनडीए) को हराना है। 

रविवार को दोबारा इस बारे में अखिलेश यादव ने जिक्र किया है, इससे पहले शाहजहांपुर में जागरूकता अभियान के दौरान पीडीए के बारे में अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा था की पीडीए, इंडिया गठबंधन बनने से पहले बन गया था। यूपी के पूर्व सीएम के अनुसार विपक्ष का भव्य गठबंधन बना हुआ है, लेकिन सपा की प्राथमिकता और रणनीति पीडीए ही है। 

असल में जब से आगामी पांच राज्यों में चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान हुआ है, तभी से कांग्रेस और सपा के बीच में सीट शेयरिंग को लेकर एक दरार पैदा हो गई। क्योंकि अखिलेश यादव ने कहा, कांग्रेस ने उन्हें बिना बताए ही उम्मीदवार उतार दिए हैं। फिर दोनों पार्टियों के बीत जुबानी जंग तेज हो गई। कोई किसी को छुटभईया नेता बताने में लगा, तो कोई मुलायम सिंह यादव का बखान करता फिर रहा है।अब कांग्रेस आलाकमान भी सक्रिय हो गया है और मामले को धीरे-धीरे शांत कराने पर काम जारी है।    

टॅग्स :अखिलेश यादवकांग्रेसभारतBJPसमाजवादी पार्टीविधानसभा चुनाव 2023Assembly Election 2023
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट