लाइव न्यूज़ :

अजनाला हिंसा: अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर अड़ी कांग्रेस, पंजाब पुलिस को दिया अल्टीमेटम

By अंजली चौहान | Updated: March 2, 2023 10:13 IST

गौरतलब है कि अजनाला में गुरुवार, 23 फरवरी को वारिस पंजाब डे के संस्थापक अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों ने लाठी-डंडे, तलवारों और धारदार हथियारों के साथ अजनाला थाने पर हमला कर दिया था।

Open in App
ठळक मुद्देपंजाब के अजनाला में हुई हिंसा पर कांग्रेस का अल्टीमेटम आरोपी अमृतपाल को गिरफ्तार करने की रखी मांग पंजाब पुलिस को पत्र लिख सड़कों पर उतरने की दी चेतावनी

चंडीगढ़: पंजाब के अजनाला में हुई हिंसा के मामला थमता जर नहीं आ रहा है। एक ओर जहां पंजाब सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, इस मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा है। पंजाब कांग्रेस ने अल्टीमेटम जारी करते हुए पुलिस अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने बुधवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो अजनाला में पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले दोषियों सहित अमृतपाल को गिरफ्तार किया जाए या उनकी पार्टी को आने को मजबूर किया जाए कि वह सड़कों पर उतरें। 

पुलिस को लिखे पत्र में वारिंग ने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लो खुलेआम घूम रहे हैं और सरकार व पुलिस का मजाक बना रहे हैं। इस घटना ने सरकार में आम पंजाबियों के विश्वास को हिला कर रख दिया है। जनता को लगता है कि जब पुलिस खुद ही सुरक्षित नहीं होगी तो आम आदमी की सुरक्षा कैसी करेगी। 

गौरतलब है कि अजनाला में गुरुवार, 23 फरवरी को वारिस पंजाब डे के संस्थापक अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों ने लाठी-डंडे, तलवारों और धारदार हथियारों के साथ अजनाला थाने पर हमला कर दिया था। खालिस्तान समर्थकों ने खुलेआम तलवारें और बंदूकें लहराईं, बैरिकेड्स तोड़कर पुलिस स्टेशन में दाखिल हो गए।

अमृतपाल और उसके समर्थक जेल में बंद अपने सहयोगी लवप्रीत सिंह तूफान को रिहा कराने के लिए पुलिस से सीधे भीड़ गए। इस हिंसक झड़प में पंजाब पुलिस के करीब 6 जवानों को गंभीर रूप से चोटे आईं। 

क्या कहा कांग्रेस अध्यक्ष ने?

कांग्रेस अध्यक्ष राजा वारिंग ने कहा कि यह ऐसी घटना थी जिसके बारे में कभी किसी ने नहीं सोचा था। पंजाब में आतंकवाद के काले दिनों के दौरान भी ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि जब पुलिस राज्य के इतिहास में सबसे खराब प्रकार के आतंकवाद का सामना कर रही थी तब भी पुलिस इतना निराश और हताश महसूस नहीं कर रही थी, जितना अब।

वारिंग ने दावा किया कि जिस घटना में अमृतपाल और उसके आदमियों ने पुलिस थाने का उल्लघंन करते हुए कथित तौर पर गुरु ग्रंथ साहिब की एक प्रति को ढाल के रूप में इस्तेमाल किया, उसने पंजाब के विश्वास को हिला कर रख दिया है। हालांकि, अपराधी "स्कॉट-फ्री" घूम रहे थे, उन्होंने आरोप लगाया कि अमृतपाल सिंह की खतरनाक और नापाक गतिविधियों के बारे में लगभग चार महीने पहले जब उन्होंने डीजीपी को पत्र लिखा था तब उन्होंने उन्हें आगाह किया था। 

पंजाब कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि वह जहर उगल रहे थे और पंजाब की शांति और इसके सांप्रदायिक सद्भाव को नष्ट करने के लिए बाहर हैं न तो मेरे पत्र का कोई नोट लिया गया और न ही उसकी गतिविधियों पर कोई जांच की गई। अब उनका हौसला इतना बढ़ गया है कि थाने का घेराव करने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने का दुस्साहस कर बैठे हैं। 

बता दें कि अजनाला कांड को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। इससे पहले सीएम मान ने पहले कहा था कि उनकी सरकार राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखेगी और किसी को भी इसकी मेहनत से बनी शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

टॅग्स :पंजाबअमृतसरपंजाब कांग्रेसPunjab Police
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali T20: 52 गेंद, 148 रन, 8 चौके और 16 छक्के?, अभिषेक शर्मा से दहला बंगाल, 12 गेंद में फिफ्टी, मोहम्मद शमी ने 24 गेंद में लुटाए 61 रन

बॉलीवुड चुस्कीमौत के 3 साल बाद सिद्धू मूसेवाला का गाना 'बरोटा' हुआ रिलीज, यूट्यूब पर हुआ वायरल

बॉलीवुड चुस्कीVIDEO: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के 3 साल बाद उनका नया सॉन्ग 'बरोटा' हुआ रिलीज़, YouTube के म्यूज़िक ट्रेंडिंग चार्ट पर #1 पर पहुँचा

भारतपंजाब जिला परिषद-पंचायत समिति चुनाव 2025ः 14 दिसंबर को पड़ेंगे वोट और 17 दिसंबर को मतगणना

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई