लाइव न्यूज़ :

भाजपा की बी-टीम पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, कहा-मुस्लिम वोटर आपकी जागीर नहीं हैं ममता बनर्जी 

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 16, 2020 15:22 IST

पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले वर्ष अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं। मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और टीएमसी के बीच है। कांग्रेस और वाम दल भी गठबंधन कर चुनाव लड़ सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देपश्चिम बंगाल में मई 2021 में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं।इस बार टीएमसी के सामने मुख्य रूप से भाजपा की चुनौती है।बीजेपी ने राज्य में 200 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।

कोलकाताः ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है।

असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा की मुस्लिम वोटर आपकी जागीर नहीं हैं। बंगाल में 2021 में विधानसभा चुनाव है। बिहार चुनाव में 5 सीट जीतने के बाद ओवैसी ने घोषणा की कि वह बंगाल में चुनाव लड़ेंगे। सीएम ममता ने आरोप लगया था कि भाजपा एआईएमआईएम पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। बंगाल में 294 विधानसभा सीट हैं। यहां पर करीब 100 सीट पर मुस्लिम मतदाता प्रमुख हैं।

एआईएमआईएम प्रमुख ने मुख्यमंत्री ममता को जवाब देते हुए ट्वीट किया है कि अब तक आपने सिर्फ मीर जाफर, सादिक का सामना किया है। आपको वह मुसलमान पसंद नहीं हैं, जो खुद सोचते हैं और बोलते हैं। आपने हमारे वोटरों का बिहार में अपमान किया, बिहार में जिन पार्टियों ने हमें वोट काटने वाला कहा, उन्हें नुकसान हुआ, मुस्लिम वोटर आपकी जागीर नहीं हैं।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ममता बनर्जी को फिक्र करनी चाहिए अपने घर की, उनकी पार्टी के इतने लोग भाजपा में जा रहे हैं। वो अपनी पार्टी की बौखलाहट मेरे ऊपर निकाल रही हैं। हैदराबाद में एक कहावत है गरीब की जोरू सबकी भाभी।

बंगाल चुनाव को लेकर ममता बनर्जी और असदुद्दीन ओवैसी में जुबानी जंग तेज हो गई है। बिहार में एआईएमआईएम ने भले ही 5 सीट पर जीत हासिल किया, लेकिन महागठबंधन को काफी नकुसान उठाना पड़ा। लगभग 25-30 सीट पर उन्होंने वोट काट दिया।

ओवैसी ने बंगाल पर नज़रें टिकाई हैं

ममता बनर्जी को चिंता इसी बात को है। ओवैसी ने बंगाल पर नज़रें टिकाई हैं, कुछ दिन पहले उन्होंने पार्टी के बंगाल नेताओं के साथ बैठक भी की थी। ओवैसी ने ममता बनर्जी से कहा कि ऐसा कोई शख्स पैदा नहीं हुआ जो मुझे खरीद सके। आपके आरोप निराधार है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को बंगाल में लाने का प्रयास कर रही है ताकि सांप्रदायिक धुव्रीकरण बढ़ाया जा सके और हिंदू-मुस्लिम वोट उनके बीच बंट जाएं।

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने बिहार विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद घोषणा कि थी की वह अगले साल होने वाले बंगाल चुनाव में भी उतरेगी। बिहार चुनाव में एआईएमआईएम ने पश्चिम बंगाल की सीमा से लगे मुस्लिम बहुल सीमांचल क्षेत्र में पांच सीटें जीती थीं।

बनर्जी ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मुस्लिम मतों को विभाजित करने के उद्देश्य से हैदराबाद की एक पार्टी को यहां लाने की खातिर भाजपा करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। योजना है कि हिंदू मत भाजपा के पाले में चले जाएंगे और मुस्लिम मत हैदराबाद की इस पार्टी को मिल जाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हाल में हुए बिहार चुनाव में भी उन्होंने यही किया था। यह पार्टी भाजपा की बी-टीम है।’’

टॅग्स :वेस्ट बंगाल विधानसभा चुनावकोलकाताभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)टीएमसीऑल इंडिया मजलिस -ए -इत्तेहादुल मुस्लिमीनअसदुद्दीन ओवैसीममता बनर्जीनरेंद्र मोदीकैलाश विजयवर्गीयजेपी नड्डाअमित शाहसीताराम येचुरीराहुल गांधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील