पटना में एम्स के डॉक्टरों ने एक बच्ची के सिर से निकाला 5 किलो का 'ब्रेन ट्यूमर'

By वैशाली कुमारी | Updated: August 8, 2021 16:15 IST2021-08-08T12:20:44+5:302021-08-08T16:15:58+5:30

डाक्टरों ने 8 घण्टे की सर्जरी के बाद बच्ची के दिमाग से 5 किलो वजन, (25X25cm) ब्रेन ट्यूमर निकाल दिया।

AIIMS doctors in Patna removed a 5-kg 'brain tumor' from a girl's head | पटना में एम्स के डॉक्टरों ने एक बच्ची के सिर से निकाला 5 किलो का 'ब्रेन ट्यूमर'

एम्स के डॉक्टरों ने पटना में (एम्स-पी) 15 साल की जमुई की बच्ची का ऑपरेशन किया।

Highlightsडाक्टरों ने कहा कि ट्यूमर बच्ची के दिमाग पर बहुत दबाव डाल रहा थालड़की को 3 हफ्ते पहले एम्स-पी. में भर्ती कराया गया थापटना एम्स के डॉक्टरों ने कहा कि, इससे पहले भी, इसी तरह एक 13 वर्षीय लड़के और एक 65 वर्षीय महिला का ऑपरेशन किया गया था

पटना : अखिल भारतीय संस्थान (एम्स) के डॉक्टरों ने पटना में (एम्स-पी) 15 साल की जमुई की बच्ची का ऑपरेशन किया। पिछले शुक्रवार को हुआ ये ऑपरेशन सफल रहा, और डाक्टरों ने 8 घण्टे की सर्जरी के बाद बच्ची के दिमाग से 5 किलो वजन, (25X25cm) ब्रेन ट्यूमर निकाल दिया।

डाक्टरों ने कहा कि ट्यूमर बच्ची के दिमाग पर बहुत दबाव डाल रहा था। जिससे लड़की को तेज असहनीय दर्द हो रहा था। लड़की को 3 हफ्ते पहले एम्स-पी. में भर्ती कराया गया था, उस समय लड़की बहुत सीरियस कंडीशन्स में थी, बच्ची का हीमोग्लोबिन 4% से भी कम था। पिछले 3 हफ्ते से स्थिति में थोड़ा सुधार आने के बाद शुक्रवार को डाक्टरों की टीम ने सर्जरी करने का फैसला लिया। विभाग के प्रमुख न्यूरोसर्जरी, डॉ विकास चंद्र झा, जो सर्जिकल टीम का नेतृत्व किया। ऑपरेशन के बाद लड़की स्थिर और तेजी से ठीक हो रही है।

पटना एम्स के डॉक्टरों ने कहा कि, इससे पहले भी, इसी तरह एक 13 वर्षीय लड़के और एक 65 वर्षीय महिला का ऑपरेशन किया गया था। उस आपरेशन मे रोबोटिक का उपयोग करके ट्यूमर को हटाया गया था।  एम्स-पी. के डाक्टर झा ने कहा, "रोबोटिक सर्जरी इस मामले में सबसे सुरक्षित है।" लेकिन यहाँ पर डाक्टरो की टीम ने ही इस सफल आपरेशन को अंजाम दिया है। डॉक्टरों की इस टीम में रजनीश, सरसीज, नीरज और सहनवाज शामिल रहे।

Web Title: AIIMS doctors in Patna removed a 5-kg 'brain tumor' from a girl's head

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे