अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत की यात्रा पर आ रहे हैं। वह सीदे अहमदाबाद पहुंचेंगे। इस दौरान उनके दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वह अहमदाबाद में जिस मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे उसकी सामने वाले दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग की गई हैं। इन पेंटिंग में ट्रंप और मोदी की दोस्ती को भी दर्शाया गया है।समाचार एजेंसी एएनआई की ओर सा जारी की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दीवारों पर कई संदेश उकेरे गए हैं। साथ ही साथ पोस्टरों में गुजराती भाषा के जरिए डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत किया जा रहा है। पोस्टरों में डोनाल्ड की पत्नी को भी जगह दी गई है। एक पोस्टर में कहा गया है कि 'एक उज्जवल भविष्य के लिए मजबूत दोस्ती'।
बीते दिन गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प 24 फरवरी को वाशिंगटन से सीधे अहमदाबाद आ रहे हैं। 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम के दौरान मोटेरा स्टेडियम में 1 लाख से अधिक लोग मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम गुजरात के लिए ऐतिहासिक होगा। ट्रंप प्रसिद्ध गांधी आश्रम जाएंगे और नरेंद्र मोदी के साथ 22 किलोमीटर लंबे रोड शो में हिस्सा लेंगे। इसके बाद दोनों नेता मोटेरा में एक नये क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे और वहां एक सभा को संबोधित करेंगे। पहले ऐसा अनुमान था कि इस कार्यक्राम का नाम 'खेम छो ट्रंप' होगा।
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खोजी और बम निरोधक दस्ते पहले से ही पूरे रूट की पड़ताल में जुटे हैं। होटलों में ठहरे नए मेहमानों की जानकारी जांचने के लिए एक विशेष सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है, खासतौर पर विदेश से आए लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है।