अमेठी में मरीज की मौत के बाद परिजन ने अस्पताल में की मारपीट और तोड़फोड़

By भाषा | Updated: May 16, 2021 11:06 IST2021-05-16T11:06:48+5:302021-05-16T11:06:48+5:30

After the death of the patient in Amethi, the family assaulted and vandalized the hospital | अमेठी में मरीज की मौत के बाद परिजन ने अस्पताल में की मारपीट और तोड़फोड़

अमेठी में मरीज की मौत के बाद परिजन ने अस्पताल में की मारपीट और तोड़फोड़

अमेठी (उप्र), 16 मई अमेठी जिला अस्पताल में शनिवार देर रात एक मरीज की मौत से नाराज उसके परिजन ने अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में तोड़-फोड़ की और चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से मारपीट की।

जानकारी के मुताबिक, जिले की गरथोलिया गांव निवासी सोना देवी (55) की अचानक तबीयत खराब होने के बाद उसके परिजन उसे गौरीगंज स्थित जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने सोना को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद महिला के परिजन ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और चिकित्सकों एवं अस्पताल कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की।

सोना देवी के भाई रंजीत ने आरोप लगाया, ''इलाज न करने के चलते मरीज की मौत हो गयी। चिकित्सकों एवं कर्मचारियों ने घोर लापरवाही बरती।''

अमेठी के मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर आशुतोष दुबे ने बताया कि सोना को जिला अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में लाया गया था, जो मृत थी।

उन्होंने कहा कि चिकित्सकों ने जब सोना के मृत होने की जानकारी दी तो उसके परिजन ने तोड़-फोड़ की और चिकित्सकों एवं कर्मचारियों पर हमला कर दिया।

इस बीच अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक, गौरीगंज एवं उपजिलाधिकारी, गौरीगंज को घटना का जायजा लेने भेजा गया और कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो लोग भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After the death of the patient in Amethi, the family assaulted and vandalized the hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे