नई दिल्ली:चीन व भारत सीमा पर जारी तनाव के बीच देश की नरेंद्र मोदी सरकार ने चीन के 59 ऐप को भारत में बैन कर दिया है। अब इन सभी चीनी ऐप को बैन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तकनीक के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए देश के युवाओं को चैलेंज दिया है। यह माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को ऐप चैलेंज देकर चीन के एक तरह से जोरदार झटका दिया है।
दरअसल, चीन को लगता था कि भारत तकनीक के क्षेत्र में ऐसे प्रोडक्ट को तैयार नहीं कर सकता है और भारतीय लोग चीन के इन तकनीकी प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने के आदि हो चुके हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं को नए आइडिया पेश कर चीनी प्रोडक्ट के काउंटर में नए ऐप बनाने का आमंत्रण देकर एक तरह से चीन के उन विचारों को जोरदार झटका दिया है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को क्या चैलेंज दिया-
बता दें कि भारत सरकार ने पहले चीन के 59 ऐप को बैन कर दिया और अब इस मामले में भी देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम करने जा रही है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर युवाओं को चैलेंज दिया है कि अगर उनके पास कोई आइडिया है तो वे सामने आएं और अपने देश में ऐप बनाएं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ट्वीट करके कहा कि वह आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज लॉन्च करने जा रहे हैं। मोदी ने लिखा, 'आज मेड इन इंडिया ऐप्स बनाने के लिए तकनीकी और स्टार्टअप समुदाय के बीच अपार उत्साह है। इसलिए @GoI_MeitY और @AIMtoInnovate मिलकर इनोवेशन चैलेंज शुरू कर रहे हैं।'
यदि आपके पास आइडिया है तो सरकार को भेजें-
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर आपके पास कोई ऐसा प्रोडक्ट है या फिर आपको लगता है कि कुछ अच्छा करने का दृष्टिकोण और क्षमता है तो टेक कम्युनिटी के साथ जुड़ जाइए। प्रधानमंत्री मोदी ने लिंक्डइन पर भी अपने विचार रखे हैं।
इसके साथ ही पीएम ने कहा कि जिन प्रतिभावान युवाओं के आइडिया में दम है या फिर जो बेहतर करना चाहते हैं और उनके द्वारा सुझाए गए आइडिया पसंद किए जाते हैं तो उसे आगे बढ़ाने में सरकार की तरफ से युवाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा।