लाइव न्यूज़ :

नवाब मलिक की गिरफ्तारी से डरे भाजपा नेता किरीट सोमैया के बेटे ने कोर्ट में दायर की अग्रिम जमानत याचिका की अर्जी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 25, 2022 21:21 IST

राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कथित तौर पर करोड़ों रुपये के पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक धोखाधड़ी मामले में भाजपा नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे नील के गिरफ्तारी की मांग की थी।

Open in App
ठळक मुद्देमंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद नील सोमैया को भी अपनी गिरफ्तारी का डर सता रहा हैनील सोमैया ने गिरफ्तारी से बचने के लिए सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है नील ने दायर याचिका में मांग की है कि गिरफ्तारी से 72 घंटे पहले उन्हें नोटिस दिया जाए

मुंबई: भाजपा नेता किरीट सोमैया के बेटे नील सोमैया ने मुंबई की सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका के लिए याचिका दायर की है, जिस पर 28 फरवरी को सुनवाई होगी। बीते दिनों महाराष्ट्र में राजनीतिक गतिविधियों में भारी उलटफेर देखने को मिला है।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके किरीट सोमैया के खिलाफ विभिन्न मामलों में कई तरह के आरोप लगाये थे, जिसमें दावा किया गया था कि कई आर्थिक घोटालों में किरीट सोमैया के साथ उनके बेटे नील सोमैया भी शामिल हैं।

वहीं बीते बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन सरकार में मंत्री नवाब मलिक को भगोड़े अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया था। ईडी ने गिरफ्तारी के बाद कहा था कि मंत्री नवाब मलिक जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं, इसलिए उन्हें पूछताछ के लिए गिरफ्तार करना जरूरी हो गया था। 

अब केंद्रीय एजेंसी द्वारा मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद नील सोमैया को भी अपनी गिरफ्तारी का डर सता रहा है। इस कारण उन्होंने कोर्ट में एंटी सेपेट्री बेल दायर करके यह मांग की है कि यदि उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाता है तो गिरफ्तारी से 72 घंटे पहले उन्हें नोटिस दिया जाना चाहिए।

मालूम हो कि बीते हफ्ते राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कथित तौर पर करोड़ों रुपये के पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक धोखाधड़ी मामले में भाजपा नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे नील के गिरफ्तारी की मांग की थी। पत्रकार वार्ता में संजय राउत ने आरोप लगाया था कि बीजेपी नेता के बेटे नील सोमैया पीएमसी बैंक धोखाधड़ी के मुख्य आरोपी राकेश वाधवान के बिजनेस पार्टनर हैं।

संजय राउत ने अपने आरोपों में कहा था, “किरीट सोमैया बहुत बड़े धोखेबाज हैं। उन्होंने बैंक घोटाले करके लोगों के पैसे का गबन किया है। उनका बेटा नील पीएमसी घोटाले के मास्टरमाइंड की कंपनी में निदेशक है। उन्होंने निकॉन फेज वन और टू जैसे हजारों करोड़ की परियोजनाएं स्थापित की हैं।”

इसके साथ ही सांसद संजय राउत ने यह भी कहा था कि वह इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पुख्ता दस्तावेज भी सौंपेंगे। हालांकि संजय राउत के द्वारा लगाये गये आरोपों के आधार पर अभी तक किरीट सोमैया या उनके बेटे नील सोनैया पर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

टॅग्स :नवाब मलिकKirit Somaiyaशिव सेनासंजय राउतउद्धव ठाकरे सरकारUddhav Thackeray Government
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए