लाइव न्यूज़ :

हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा के सुचारू संचालन के लिये पर्याप्त कदम उठाए गए: अधिकारी

By भाषा | Updated: September 2, 2021 20:20 IST

Open in App

मुख्य सचिव विजय वर्धन ने बृहस्पतिवार को कहा कि 12 सितंबर को होने वाली हरियाणा सिविल सेवा एवं संबद्ध परीक्षाओं का सुचारू और निष्पक्ष संचालन सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त उपाय किए गए हैं। इस परीक्षा में राज्य के 13 जिलों के 538 केंद्रों में कुल 1,48,242 परीक्षार्थी परीक्षा हिस्सा लेंगे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि वर्धन ने परीक्षा को लेकर दिन में उपायुक्तों के साथ बैठक की। उन्होंने उपायुक्तों को परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए अपने जिलों में मजिस्ट्रेट या कार्यकारी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने का निर्देश दिया। मजिस्ट्रेट और पुलिस की संयुक्त टीम जिलों में स्थापित परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं की जांच करेगी। वर्धन ने निर्देश दिए कि किसी भी व्यक्ति या वाहन की किसी भी केंद्र के आसपास कोई संदिग्ध गतिविधि न हो इसके लिए विशेष सावधानी बरती जाए। इसके अलावा संवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होंने उपायुक्तों को परीक्षा के समग्र पर्यवेक्षण के लिए अपने जिलों में एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का भी निर्देश दिया। मुख्य सचिव ने कहा कि इसके अलावा परीक्षा केंद्रों में अन्य सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एक समन्वयक भी नियुक्त किया जाना चाहिए बैठक में एडीजीपी (कानून व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने पुलिस अधीक्षकों को परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्रों और आसपास के क्षेत्रों की जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि केंद्रों के बाहर कोई बड़ी सभा न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। बयान में कहा गया है कि परीक्षा 12 सितंबर को दो पालियों में होगी। सामान्य अध्ययन का पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और सीसैट का पेपर दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। बैठक में हरियाणा लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष आलोक वर्मा और सचिव भूपिंदर सिंह भी मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतहरियाणा: आवासीय विश्वविद्यालयों में 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का निर्देश

भारतहरियाणा में छह सितंबर तक लॉकडाउन बढ़ाया गया

भारतहरियाणा में छह सितंबर तक लॉकडाउन बढ़ाया गया, पूर्व में दी गयी ढील जारी रहेगी

भारतपेगासस जासूसी मामला: अनिल अंबानी और आलोक वर्मा का फोन भी था निशाने पर! नए नामों की लिस्ट आई सामने

भारतपूर्व CBI प्रमुख आलोक वर्मा ने राष्ट्रपति को पत्र लिखने की मीडिया रिपोर्ट को किया खारिज

भारत अधिक खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर