पूर्व CBI प्रमुख आलोक वर्मा ने राष्ट्रपति को पत्र लिखने की मीडिया रिपोर्ट को किया खारिज

By भाषा | Published: October 4, 2019 04:41 AM2019-10-04T04:41:54+5:302019-10-04T04:41:54+5:30

वर्मा ने इसे न्यूज चैनल की ‘ सोची समझी बदमाशी’ बताया। वर्मा ने एक बयान जारी करके कहा कि ‘चैनल के पास कथित पत्र की मनगढ़ंत बाते हैं, जो मैंने लिखी ही नहीं हैं।’’

Former CBI chief Alok Verma dismisses media report of writing letter to President | पूर्व CBI प्रमुख आलोक वर्मा ने राष्ट्रपति को पत्र लिखने की मीडिया रिपोर्ट को किया खारिज

पूर्व सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा। (फाइल फोटो)

Highlightsसीबीआई के पूर्व प्रमुख आलोक वर्मा ने मीडिया में आई उस खबर को खारिज किया जिसमें कहा गया है कि उन्होंने अपने खिलाफ जांच के संबंध में राष्ट्रपति को पत्र लिख कर इसे कथित तौर पर ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ करार दिया था। वर्मा ने इसे न्यूज चैनल की ‘ सोची समझी बदमाशी’ बताया। वर्मा ने एक बयान जारी करके कहा कि ‘चैनल के पास कथित पत्र की मनगढ़ंत बाते हैं, जो मैंने लिखी ही नहीं हैं।’’

सीबीआई के पूर्व प्रमुख आलोक वर्मा ने मीडिया में आई उस खबर को खारिज किया जिसमें कहा गया है कि उन्होंने अपने खिलाफ जांच के संबंध में राष्ट्रपति को पत्र लिख कर इसे कथित तौर पर ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ करार दिया था।

वर्मा ने इसे न्यूज चैनल की ‘ सोची समझी बदमाशी’ बताया। वर्मा ने एक बयान जारी करके कहा कि ‘चैनल के पास कथित पत्र की मनगढ़ंत बाते हैं, जो मैंने लिखी ही नहीं हैं।’’

सरकार ने वर्मा को सीबीआई निदेशक के पद से हटा दिया था। उन्होंने इसे उनके और सरकार के बीच दूरी पैदा करने की चैनल की सोची समझी बदमाशी बताया।

साथ ही कहा कि न्यूज चैनल ने उनके खिलाफ ‘गलत और शरारतपूर्ण रिपोर्ट’ दिखाई है। गौरतलब है कि एक न्यूज रिपोर्ट में दावा किया गया था कि गृह मंत्रालय ने विभागीय जांच के संबंध में उनके खिलाफ जो आरोप पत्र पेश किए थे वर्मा ने उन्हें वापस लेने के संबंध में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा था और इसे राजनीतिक प्रतिशोध का परिणाम बताया था।

Web Title: Former CBI chief Alok Verma dismisses media report of writing letter to President

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे