PFI पर कार्रवाई, यूपी में 108 सदस्य अरेस्ट, CAA के विरोध में हिंसा फैलाने का आरोप

By भाषा | Updated: February 3, 2020 14:18 IST2020-02-03T14:18:05+5:302020-02-03T14:18:05+5:30

इससे पहले पीएफआई से संबध्द 25 और लोगों को गिरफ्तार किया गया था। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने सोमवार को यहां पत्रकारों को बताया, ''पिछले चार दिनों में उप्र में पीएफआई के 108 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

Action on PFI, 108 member arrested in UP, accused of spreading violence against CAA | PFI पर कार्रवाई, यूपी में 108 सदस्य अरेस्ट, CAA के विरोध में हिंसा फैलाने का आरोप

हम केंद्रीय जांच एजेंसियों के संपर्क में भी हैं।

Highlightsउन्होंने बताया, ‘‘यह अभी एक शुरुआत है, हम इनकी जड़ों तक जाएंगे।इनको कहां से किस जरिये से मदद मिलती थी इसकी जाचं करेंगे।

संशोधित नागरिकता कानून का विरोध करने के आरोप में उप्र पुलिस ने पिछले चार दिनों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर कड़ी कार्रवाई करते हुये उसके 108 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

इससे पहले पीएफआई से संबध्द 25 और लोगों को गिरफ्तार किया गया था। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने सोमवार को यहां पत्रकारों को बताया, ''पिछले चार दिनों में उप्र में पीएफआई के 108 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया, ‘‘यह अभी एक शुरुआत है, हम इनकी जड़ों तक जाएंगे और इनको कहां से किस जरिये से मदद मिलती थी इसकी जाचं करेंगे। हम केंद्रीय जांच एजेंसियों के संपर्क में भी हैं।’’ प्रेस कांफ्रेस में कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने बताया कि पिछले 4 दिनों में पीएफआई के 108 सदस्यों को हिंसा के दौरान उनकी भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया है, इनमें लखनऊ में 14, बहराइच में 16, सीतापुर में 3, मेरठ में 21, गाजियाबाद में 9, मुजफ्फरनगर में 6, शामली में 7, बिजनौर में 4, वाराणसी में 20, कानपुर में 5, गोंडा, हापुड़ और जौनपुर में एक-एक पीएफआई सदस्य शामिल है।

उनसे जब पूछा गया कि क्या प्रदेश पुलिस पीएफआई को मिलने वाली आर्थिक सहायता को लेकर ईडी के संपर्क में है इस पर उन्होंने कहा, ''हम सबूत इकट्ठा कर रहे हैं और ईडी समेत तमाम एजेंसियों के संपर्क में हैं। हम इस बारे में बाद में सही समय आने पर जानकारी साझा करेंगे।’’

अपर मुख्य सचिव गृह अवस्थी ने दावा किया कि उप्र पहला ऐसा राज्य है जिसने पीएफआई के विरुध्द इतनी तेजी से और सख्ती से कदम उठाये है। 

Web Title: Action on PFI, 108 member arrested in UP, accused of spreading violence against CAA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे