रायपुर, 23 मार्च छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में इस्पात संयंत्र में मंगलवार को हुई दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई है तथा छह अन्य मजदूर घायल हो गए हैं।
रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि शहर के उरला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सार्थक टीएमटी संयंत्र में फर्नेस में विस्फोट होने से एक मजदूर पवन कुमार साहू (19) की मृत्यु हो गई है तथा छह अन्य मजदूर घायल हो गए हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह जब मजदूर टीएमटी संयंत्र के फर्नेस के करीब काम कर रहे थे तब उसमें विस्फोट हो गया। इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई तथा छह अन्य मजदूर घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वहां मौजूद कर्मचारियों ने इसकी जानकारी अपने अधिकारियों को दी तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।