लाइव न्यूज़ :

एमसीडी की सत्ता में आने पर पांच साल में कचरे की समस्या का समाधान करेगी ‘आप’: राय

By भाषा | Updated: November 25, 2022 17:19 IST

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा, ‘‘भाजपा के पास बात करने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। हर दिन वे एक नकाब पहनते हैं। मार्च के बाद से, जब उन्होंने एमसीडी चुनाव स्थगित कर दिया, वे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गाली दे रहे हैं और उन्हें बदनाम करने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली सरकार के मंत्री ने कहा, भाजपा के पास बात करने के लिए कोई मुद्दा नहीं हैएमसीडी चुनाव को लेकर उन्होंने कहा, भाग बीजेपी भाग’ (नारा) हर जगह गूंज रहा हैउन्होंने कहा- घरों से निकलने वाले कचरे का उपयोग बिजली बनाने में किया जाएगा

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली इकाई के संयोजक एवं मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि एमसीडी में सत्ता में आने पर उनकी पार्टी पांच साल के भीतर शहर की कचरा प्रबंधन समस्या का समाधान कर देगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में अपने 15 साल के कार्यकाल में विफल रही है। 

पार्टी ने इस महीने की शुरुआत में चार दिसंबर को होने वाले एमसीडी चुनाव के लिए ‘केजरीवाल की 10 गारंटी’ जारी की थी, जिसमें कूड़े के तीन पहाड़ों (लैंडफिल साइट) को हटाने और राजधानी में कचरा कुप्रबंधन की समस्या का समाधान करने का वादा किया गया है। यह पूछे जाने पर कि पार्टी कचरे के मुद्दे पर क्यों ध्यान केंद्रित कर रही है, उन्होंने कहा, ‘‘यह सिर्फ ‘आप’ नहीं बल्कि दिल्ली के लोग हैं जो इस मुद्दे को उठा रहे हैं।’’ 

‘आप’ की वरिष्ठ नेता आतिशी ने इससे पहले ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा था कि पार्टी कूड़े के तीन पहाड़ों के आकार को कम करने के समाधान खोजने के लिए अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की मदद लेगी। राय ने उनसे सहमति जताते हुए कहा कि ऐसे कई देश हैं जो कचरा प्रबंधन के लिए तकनीकी समाधान लेकर आए हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कुछ समय पहले स्वीडन का दौरा किया था और यह एक ऐसा देश है जो किसी समय प्रदूषित हुआ करता था। वहां, घरों से एकत्रित कचरा सीधे उपचार संयंत्रों में जाता है। वे इसे ऊर्जा और उर्वरक में बदल देते हैं।’’ पार्टी की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए राय ने ‘पीटीआई-भाषा’ से साक्षात्कार में कहा कि वे दिल्ली में ऐसे उपचार संयंत्र लगाएंगे, जहां घरों से इकट्ठा किया गया कचरा सीधे वहीं फेंका जाएगा और बिजली बनाई जाएगी। 

उन्होंने कहा, ‘‘हम लैंडफिल साइट को साफ करने के लिए और मशीन लगाएंगे। आम आदमी पार्टी अगले पांच साल में वे काम करेगी जो भाजपा एमसीडी में अपने पिछले 15 सालों के शासन में नहीं कर पाई है।’’ राष्ट्रीय राजधानी में इस साल डेंगू के 3,044 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 2021 में 9,613 मामले सामने आये थे। 

उन्होंने कहा, ‘‘डेंगू कोई अलग समस्या नहीं है। यह स्वच्छता से जुड़ा मुद्दा है। यदि दिल्ली में स्वच्छता व्यवस्था को बनाए रखा जाए और सुधार किया जाए, तो डेंगू की समस्या का समाधान किया जा सकता है। डेंगू, मलेरिया जैसी सभी तरह की बीमारियों का समाधान साफ-सफाई में ही है। अगर इनका सही तरीके से प्रबंधन किया जाए तो समस्या का समाधान हो जाएगा।’’ 

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जैसे नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर भाजपा द्वारा ‘आप’ पर लगातार हमले किये गये है। उन्होंने कहा, ‘‘क्या इस तरह के आरोप और एमसीडी टिकट बेचे जाने के आरोप मतदाताओं की मानसिकता को प्रभावित करेंगे?’’ 

राय ने कहा, ‘‘भाजपा के पास बात करने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। हर दिन वे एक नकाब पहनते हैं। मार्च के बाद से, जब उन्होंने एमसीडी चुनाव स्थगित कर दिया, वे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गाली दे रहे हैं और उन्हें बदनाम करने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं। लेकिन ‘भाग बीजेपी भाग’ (नारा) हर जगह गूंज रहा है।’’ 

टॅग्स :Gopal Raiआम आदमी पार्टीBJPAam Aadmi Party (AAP)
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की