AAP से राज्य सभा टिकट पाने वाले सुशील गुप्ता ने इन नेताओं को भेजा मानहानि का नोटिस
By रामदीप मिश्रा | Updated: January 4, 2018 20:01 IST2018-01-04T19:57:37+5:302018-01-04T20:01:31+5:30
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली से राज्य सभा के लिए तीन नामों की घोषणा की है।

Sushil gupta
आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवार सुशील गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद प्रवेश वर्मा, बीजेपी नेता हरीश खुराना और दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजा है। दरअसल, तीनों नेताओं ने उनपर टिकट खरीदने का आरोप लगाया था।
इसके बाद कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि अगर सच कहने में इनकी मानहानि होती है तो सौ बार करूंगा मानहानि। पूरा देश जानता है कि ऐसे लोग राज्यसभा में कैसे जाते हैं। किसी मुकदमे से नहीं डरता। इनकी एक मात्र योग्यता है पैसा। इनके राज्यसभा में जाने से असली मानहानि दिल्ली वालों की हुई है।
बता दें कि सांसद प्रवेश वर्मा ने आप पर 50 करोड़ में टिकट बेचने का आरोप लगाया था। वहीं उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को खुली चुनौती दी थी और कहा था मैं केजरीवाल को खुली चुनौती देता हूं वो अपना नार्को टेस्ट करवा लें। अगर वो अपने मुंह से खुद ना कहें कि 100 करोड़ में दो टिकट दिए तो मैं परिवार के साथ देश छोड़ कर चला जाऊंगा।
कपिल मिश्रा ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल के लिए बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपया है। उन्होंने राज्यसभा की सीटें पैसे के लिए बेच दीं।
खुराना ने कहा था कि सुशील गुप्ता को राज्यसभा भेजने के लिए 70 करोड़ रुपए की डील हुई है। दिल्ली के सीएम ने कार्यकर्ताओं को टिकट न देकर उनका अपमान किया।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने बुधवार (3 जनवरी) को आप की ओर से राज्यसभा के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी, जिसमें संजय सिंह, नारायण दास गुप्ता और सुशील गुप्ता का नाम था। उन्होंने बताया था कि संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से अपना सफर शुरू किया और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई लड़ी है। एनडी गुप्ता के बारे में मनीष सिसौदिया ने कहा था कि ये चार्टर्ड एकाउंटेंट एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट रहे हैं। वहीं सुशील गुप्ता शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े हैं। दिल्ली और हरियाणा के 14 जिलों में इनके स्कूल और हॉस्पिटल चलते हैं।