नयी दिल्ली, 12 मार्च दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक राघव चड्ढा ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर पूसा संस्थान में मनोरंजन एवं छुट्टी मनाने के उद्देश्य से जाने वालों के लिए प्रवेश मुफ्त करने की मांग की है।
पत्र में चड्ढा ने दावा किया है कि केंद्र सरकार ने पूसा संस्थान में प्रवेश के लिए 200 रुपये का शुल्क लगा दिया है।
उन्होंने केंद्र से परिसर को आम जनता के लिए मुफ्त में खोलने का अनुरोध किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।