अरविंद केजरीवाल पर लगा आरोप, रैली में 350 रुपये और खाने पर बुलाए गए थे लोग, न पैसा मिला न खाना
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: March 26, 2018 13:18 IST2018-03-26T13:05:24+5:302018-03-26T13:18:44+5:30
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की यह रैली हरियाणा के हिसार के पुराना कॉलेज ग्रांउड में आयोजित की गई थी।

अरविंद केजरीवाल पर लगा आरोप, रैली में 350 रुपये और खाने पर बुलाए गए थे लोग, न पैसा मिला न खाना
हिसार, 26 मार्च। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बीते रविवार को हरियाणा के हिसार जिले में आम आदमी पार्टी की एक रैली का आयोजन किया था, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रैली में आए लोगों को पैसे देकर बुलाया गया था। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक वीडियो के मुताबिक, आम आदमी पार्टी ने रैली में शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 350 रुपये के साथ मुफ्त खाना भी देने का वादा किया था लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि न तो उन्हें पैसे मिले और न ही खाना।
वीडियो में कुछ लोग आम आदमी पार्टी की टी शर्ट और टोपी पहने दिख रहे हैं। उनमें से एक शख्स शिकायत कर रहा है कि आम आदमी पार्टी की ओर से उन्हें चाय-नाश्ता और खाना देने के साथ ही 350 रुपये की दिहाड़ी की बात कहकर रैली में शामिल होने के लिए कहा गया था लेकिन रैली खत्म हो चुकी है न तो हमें हमारी दिहाड़ी मजदूरी मिली और न ही खाना मिला है।
#WATCH Labourers allege that they were promised Rs 350 each and food, to be present at Aam Aadmi Party chief Arvind Kejriwal's public rally in Haryana's Hisar yesterday but they neither got money nor food. pic.twitter.com/Qw9IJhp34w
— ANI (@ANI) March 26, 2018
सीएम केजरीवाल की यह रैली हिसार के पुराना कॉलेज ग्रांउड में आयोजित की गई थी। रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने मोदी सरकार और और हरियाणा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अगर हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो न सिर्फ किसानों के लिए आयोग की सिफारिशें लागू की जाएगी बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा, कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर भी बेहतर काम किया जाएगा।
इस रैली में उन्होंने कहा था कि बीजेपी और कांग्रेस ने वोट की राजनीति का लाभ लेने के लिए हरियाणा में जाटों और गैर जाटों के बीच दंगे करवाए गए। पिछले तीन साल के दौरान हरियाणा में जातिवाद के नाम पर काफी हिंसा हुई है और खट्टर सरकार गहरी नींद में है। देश के बैंकों को असुरक्षित बताते हुए केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से कहा कि वह देश की जनता को बताएं कि लोगों का पैसा लेकर भागे नीरव मोदी और विजय माल्या को स्वदेश वापस कब लाया जा रहा है।