देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज नजर प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच बैठक पर होगी। इससे पहले सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के हालात पर सर्वदलीय बैठक की थी और फिर कई अहम फैसले लिए गए। पीएम मोदी की बैठक के अलावा कई और अहम खबरों पर भी नजर है। इन सब के बीच बता दें कि भारत में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 343091 हो चुकी है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 153178 है। दूसरी ओर 180012 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हो चुके हैं, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 9900 हो गई है। तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।
16 Jun, 20 09:55 PM
राजस्थान के झालावाड़ जिले में मंगलवार को एक 19 वर्षीय लड़के और एक लड़की के शव पेड़ से लटके पाए गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि गोविंद बैरवा नामक लड़के और 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के बीच प्रेम संबंध था और यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। अधिकारी ने बताया कि वे कोटा जिले के सुकेत शहर में रह रहे थे जहां उनके माता-पिता पत्थर की एक खदान में काम करते हें और उनके परिवार झालावाड़ जिले के रहने वाले हैं। क्षेत्र प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि दोनों रविवार को सुकेत से लापता हो गए थे और उनके शव झालावाड़ के खोकांडा गांव में मिले। सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद संबंधित परिवारों को सौंप दिया गया और इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है।
16 Jun, 20 09:54 PM
धनबाद के बाघमारा से भाजपा विधायक ढुलू महतो ने झारखंड उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव में मतदान करने की अनुमति मांगी है। भाजपा विधायक ढुलू महतो ने मंगलवार को उच्च न्यायालय में इस सिलसिले में याचिका दाखिल कर राज्यसभा चुनाव में मतदान के लिए छूट दिए जाने की अनुमति मांगी है। इससे पूर्व धनबाद की निचली अदालत में विधायक ढुलू महतो ने याचिका दाखिल कर मतदान के लिए औपबंधिक जमानत की गुहार लगाई थी लेकिन अदालत ने उनकी याचिका खारिज कर दी । इसके बाद ढुलू महतो ने आज उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। ढुलू यौनशोषण सहित अनेक मामलों में जेल में बंद है। देश के अनेक अन्य राज्यों के साथ झारखंड में राज्य सभा की दो रिक्त सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होने हैं जिसके लिए यहां कुल तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
16 Jun, 20 09:54 PM
भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के तहत भारत की सीमाएं अखंड और सुरक्षित रहेंगी। नड्डा ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ‘केरल जन संवाद’ रैली को संबोधित करते हुए गलवान घाटी में भारत-चीन टकराव का हवाला दिया और कहा कि सीमा पर तनाव को कम करने की प्रक्रिया के दौरान सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प हुई। उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया, लेकिन दुर्भाग्यवश हमने अपने तीन जवानों को खो दिया। मैं उनके बलिदान को नमन करता हूं। मैं आपको यह विश्वास दिला सकता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की क्षेत्रीय अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं होगा।’’ नड्डा ने कहा, ‘‘अब हमारे पास राजनीतिक इच्छाशक्ति है और हमारी सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद है।’’ गौरतलब है कि लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ ''हिंसक झड़प'' के दौरान भारतीय सेना का एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए। सेना ने यह जानकारी दी।
16 Jun, 20 09:53 PM
हापुड़ जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के हर्ष विहार मुहल्ले में दो वर्षीय एक बच्ची की गरीबी के कारण मौत हो गयी। इस संबंध में सदर एसडीएम सत्य प्रकाश ने कहा कि पीडि़त परिवार की हर संभव मदद की जायेगी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हर्ष विहार निवासी सुन्दर अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहता है। सिलाई का कार्य करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है। उसके चार बच्चे भी है। लॉकडाउन के कारण सुन्दर को पिछले ढाई महीने से कोई काम नहीं मिला। सुन्दर की दो वर्षीय पुत्री पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी। सोमवार की शाम बच्ची की बीमारी के कारण मौत हो गयी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। सदर एसडीएम सत्य प्रकाश ने कहा कि पीडि़त परिवार की हर संभव मद्द की जायेगी।
16 Jun, 20 09:07 PM
बिहार के दरभंगा जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के आवास पर मंगलवार सुबह एक सिपाही की अपनी सरकारी राइफल (एसएलआर) से गोली लगने से मौत हो गई । वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि आरक्षी चिंटू पासवान की किस परिस्थिति में मौत हुई, इसकी जाँच की जा रही है। अरवल जिला के माली गांव निवासी चिंटू पासवान (24) की गर्दन में तीन गोलियों के निशान हैं। चिंटू की हाल में ही सगाई हुई थी और 24 जून को शादी होने वाली थी। चिंटू ने आत्महत्या की या राइफल साफ करने के दौरान गोलियां चली या उसकी हत्या की गयी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। स्थानीय पुलिस एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि लॉकडाउन के कारण चिंटू को अपनी शादी की तारीख बढानी पडी थी और शादी के लिए छुट्टी मिलने को लेकर वह सशंकित और मानसिक तौर पर परेशान था ।
16 Jun, 20 08:31 PM
तमिलनाडु में कोरोना वायरस से एक दिन में सबसे ज्यादा 49 मरीजों की जान गई है, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 528 हो गया है। वहीं, कोविड-19 से 1,515 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद कुल मामले 48,019 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया कि 46 मृतक पहले से ही मधुमेह, रक्तचाप और गुर्दे से संबंधित बीमारियों से पीड़ित थे। बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में मंगलवार को सबसे ज्यादा 19,242 नमूनों की जांच की गई। इसके अलावा 1438 मरीज ठीक हो गए हैं, जो एक दिन में सबसे ज्यादा है। इन 1515 नए मामलों में चेन्नई के 919 मरीज शामिल हैं जबकि विदेश से लौटे तीन लोग भी संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में कुल मामले 48,019 हैं, जिनमें से 34,245 चेन्नई के हैं। फिलहाल 20,706 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में 35 मरीजों की मौत हुई जबकि निजी अस्पतालों में 14 संक्रमितों ने दम तोड़ा। पिछले कुछ दिनों में हुई मौतों को भी सरकार ने आज बताया है।
16 Jun, 20 08:31 PM
बैतूल जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर पालंगा पुल पर मंगलवार सुबह एक कार नीचे गिर गई जिससे दो शिक्षकों की मौत हो गई और दो शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। शिक्षक 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के प्रश्रपत्र लेने के लिए जा रहे थे। बैतूल जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रद्धा जोशी ने बताया कि मध्यप्रदेश बोर्ड की कक्षा 12वीं की हो रही परीक्षाओं के प्रश्रपत्र लेने के लिए चार शिक्षक मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे कार से बैतूल से मोहटा जा रहे थे। अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर पालंगा पुलिया से टकराई और खाई में गिर गई। उन्होंने कहा कि इस हादसे में सहायक केंद्राध्यक्ष चंद्रशेखर रावंधे (46) और संविदा शिक्षक रामप्रसाद उइके (39) की मौत हो गई, जबकि प्राथमिक शिक्षक नारायण सोनी (45) एवं व्याख्याता मदन माली (50) गंभीर रूप से घायल हो गए। श्रद्धा ने बताया कि दोनों घायलों का बैतूल जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव उनके परिजनों को सौंप दिए गये हैं।
16 Jun, 20 08:31 PM
पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मंगलवार को दो बार मध्यम तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि पहली बार सुबह 5.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र पड़ोसी ताजिकिस्तान में जमीन की सतह से 112 किलोमीटर गहराई में था। इस भूकंप के झटके पेशावर, मानसेहरा, स्वात, निचले एवं ऊपरी दीर, शांगला, स्वाबी, मालाकंड, नौशेरा, चारसड्डा, कोहाट, डी आई खान और बन्नू में महसूस किए गए। इसके बाद, दोपहर में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा पर जमीन की सतह से 223 किलोमीटर गहराई में था।
16 Jun, 20 08:09 PM
मुंबई के धारावी क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के 21 नए मामले सामने आए। बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने मंगलवार को यह जानकारी दी। धारावी में कोविड-19 से मौत का कोई ताजा मामला सामने नहीं आया है। निकाय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार क्षेत्र में संक्रमण के कुल 2,089 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से अब तक 77 लोगों की मौत हो चुकी है।
16 Jun, 20 07:55 PM
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ ‘हिंसक झड़प’ में भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो जवानों के शहीद होने पर मंगलवार को गहरी ‘‘पीड़ा’’ जतायी और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ देश के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले अधिकारियों और सैनिकों को लेकर मुझे जो पीड़ा हुई है उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। उनके प्रियजनों के साथ मेरी संवेदना है। इस मुश्किल घड़ी में हम आपके साथ खड़े हैं।’’ गौरतलब है कि लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ ''हिंसक झड़प'' के दौरान भारतीय सेना का एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए। सेना ने यह जानकारी दी।
16 Jun, 20 07:55 PM
ओडिशा के मयूरभंज जिले में मंगलवार को बारिश के पानी से भरे गड्ढे में नहाने के दौरान डूबने से दो महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने ताया कि यह घटना जिले के मोरादा पुलिस थाना क्षेत्र में हुयी । मोरोदा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक कुनी बेसरा ने बताया कि ग्रामीणों ने महिलाओं को निकाला और उन्हें अस्पताल ले गये जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने बताया कि महिलाओं की पहचान जमुना हेम्ब्रम (55) और सल्गी हेम्ब्रम (48) के रूप में की गयी है । पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है ।
16 Jun, 20 07:54 PM
चीन की सेना ने मंगलवार को आरोप लगाया कि गलवान घाटी क्षेत्र में भारतीय सैनिकों ने फिर से वास्तविक नियंत्रण रेखा को पार किया और ‘‘जानबूझकर उकसाने वाले हमले किए’’ जिस कारण ‘‘गंभीर संघर्ष हुआ और सैनिक हताहत हुए।’’ सरकारी ग्लोबल टाइम्स ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के पश्चिमी थियेटर कमान के प्रवक्ता के हवाले से कहा कि ‘‘भारतीय सैनिकों ने एक बार फिर गलवान घाटी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा को पार किया और जानबूझकर उकसाने वाले हमले किए, जिससे गंभीर संघर्ष हुआ और सैनिक हताहत हुए।’’ इसने विस्तृत ब्यौरा नहीं दिया है। भारतीय पक्ष की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ हिंसक संघर्ष में भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए। पिछले 45 वर्षों में इस तरह की यह पहली घटना है और यह संवेदनशील क्षेत्र में पिछले पांच हफ्ते से चल रहे व्यापक तनाव का संकेत देती है। सेना ने कहा कि हिंसक संघर्ष के दौरान भारत के एक अधिकारी और दो सैनिक शहीद हो गए, जबकि चीनी पक्ष की तरफ भी सैनिक हताहत हुए हैं। चीन पक्ष के हताहतों के बारे में फिलहाल स्पष्टता नहीं है।
16 Jun, 20 07:40 PM
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) द्वारा मंगलवार को जारी 2020 के तकनीकी दिग्गजों की सूची में दो भारतीय कंपनियों - जेस्टमनी और स्टेलाएप्स को शामिल किया है। इस सूची में कुल 100 कंपनियों के नाम हैं, जिनके बारे में डब्ल्यूईएफ ने कहा कि भविष्य में इनका बड़ा नाम होगा और ये बेहतरीन प्रौद्योगिकी के जरिए वैश्विक समस्याओं का समाधान मुहैया कराएंगी। जेस्टमनी के बारे में डब्ल्यूईएफ ने कहा कि कंपनी अपनी तकनीक का इस्तेमाल वित्तीय सेवा उद्योग की तस्वीर बदलने के लिए कर रही है, जिसके जरिए लोगों को सस्ते कर्ज की पेशकश की जा रही है। कंपनी किफायती ऋण देने के लिए कृत्रिम मेधा आधारित डिजिटल लैंडिंग प्लेटफार्म का इस्तेमाल करती है और उन लोगों को कर्ज देती है, जिनकी आमतौर पर पारंपरिक वित्तीय संस्थाओं तक पहुंच नहीं है। सूची में शामिल एक अन्य भारतीय कंपनी स्टेलाएप्स डाटा आधारित इंटरनेट सेवा है, जो किसान से उपभोक्ता तक डेयरी आपूर्ति श्रृंखला के डिजिटलीकरण का काम करती है।
16 Jun, 20 07:38 PM
महाराष्ट्र के पालघर जिले में भीड़ द्वारा दो साधुओं और उनके चालक की पीट- पीटकर हत्या करने के एक मामले के 11 आरोपी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जिले के गढ़चिंचले गांव में भीड़ ने कार से मुंबई से सूरत जा रहे दो साधुओं और उनके चालक की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। इस मामले में कुल 156 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पालघर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है, लेकिन उन्हें विभिन्न पुलिस हवालातों में रखा गया है, क्योंकि पालघर जेल में काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि वाड़ा में पुलिस हवालात में रखे गए 17 आरोपियों की हाल में जांच की गई, जिनमें से 11 लोग संक्रमित पाए गए और छह अन्य की जांच के परिणाम का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है। इससे पहले, गिरफ्तार किए गए कम से कम दो आरोपी संक्रमित पाए गए थे।
16 Jun, 20 07:38 PM
नेपाल में कोरोना वायरस के 380 ताजा मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,591 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश के 77 में से 73 जिले संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। पिछले चौबीस घंटे में आठ महिलाओं समेत 117 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है जिसके बाद कोविड-19 से ठीक हो चुके लोगों की संख्या 1,158 पर पहुंच गई है। मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार तक विभिन्न अस्पतालों में कोविड-19 के 5,055 मरीजों का इलाज चल रहा है। नेपाल में अब तक इस महामारी से 19 लोगों की जान चुकी है।
16 Jun, 20 07:19 PM
भारतीय प्रेस परिषद् (पीसीआई) ने जम्मू-कश्मीर की नयी मीडिया नीति पर मंगलवार को वहां की सरकार से जवाब मांगा और कहा कि इसके प्रावधान प्रेस के स्वतंत्र कार्यों को प्रभावित करने वाले हैं। केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन ने इस महीने की शुरुआत में ‘मीडिया नीति- 2020’ को मंजूरी दी थी। नीति में उल्लेखित ‘‘फर्जी सूचना’’ के प्रावधानों का पीसीआई ने स्वत: संज्ञान लिया है क्योंकि यह मामला प्रेस के स्वतंत्र कार्यों को प्रभावित करता है। इस नीति के तहत जम्मू-कश्मीर सरकार ने अधिकारियों को अधिकृत किया है कि वे प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और अन्य मीडिया में ‘‘फर्जी सूचना’’ की विषय वस्तु पर निर्णय करेंगे और पत्रकारों तथा मीडिया संगठनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई करेंगे। पीसीआई ने बयान जारी कर कहा कि जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव से भी जवाब मांगा गया है। केंद्र शासित प्रदेश के एक अधिकारी ने पहले कहा था कि इस नीति के तहत प्रयास होगा कि फर्जी सूचना, गलत खबर को दूर किया जाए और ऐसी व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जाए कि सार्वजनिक शांति, संप्रभुता और देश की अखंडता को कमतर करने के लिए मीडिया के इस्तेमाल के किसी प्रयास को प्रति सचेत किया जा सके।
16 Jun, 20 07:18 PM
राजस्थान के कई इलाकों में लू यानी गर्म हवाएं चलने से तापमान लगातार बढ़ रहा और मंगलवार को जैसलमेर व बीकानेर में अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस बीच लोगों को गर्मी से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान बीकानेर और जैसलमेर में 47.4 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 46.5 डिग्री, चुरू में 45.9 डिग्री, बाड़मेर में 45.8 डिग्री, जोधपुर में 44.7 डिग्री, कोटा में 44.3 डिग्री, जयपुर में 44.1 डिग्री व अजमेर में 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं बीते चौबीस घंटे में पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं हल्की बारिश हुई जबकि परिश्चमी राजस्थान में मौसम सूखा रहा। सबसे अधिक बारिश उदयपुर के मावली में 12.0 मिमी दर्ज की गयी। विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटे में भरतपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर व उदयपुर संभाग में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि बाकी हिस्सों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है और बीकानेर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, चुरू, श्रीगंगानगर जिले में लू यानी गर्म हवाएं चल सकती हैं।
16 Jun, 20 07:00 PM
बिहार में कोरोना वायरस के कारण अब तक 39 लोगों की मौत हो जाने के बीच मंगलवार को संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6736 हो गयी । स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान कटिहार जिला में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गयी। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढकर 39 हो गयी। बिहार के बेगूसराय, खगडिया एवं वैशाली जिलों में अब तक तीन तीन लोगों की इस घातक बीमारी के कारण मौत हुयी है। इसके अलावा भोजपुर, दरभंगा, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, पटना, सीतामढी, सारण एवं सिवान में दो—दो मरीजों की मौत हुयी है। अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर एवं शिवहर जिले में एक—एक मरीज की मौत हुई है। बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 155 नए मामले सामने आए।
16 Jun, 20 06:59 PM
भगोड़ा गैंगस्टर छोटा शकील की बड़ी बहन की ठाणे जिले के मुंब्रा के एक अस्पताल में मंगलवार को मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमीदा फारूक सय्याद में कोरोना वायरस संक्रमण का लक्षण आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी उम्र करीब 60 वर्ष थी। अधिकारी ने बताया कि सय्याद की उपचार के दौरान मौत हो गई वहीं उनके कोविड-19 जांच परिणाम की प्रतीक्षा है। वह मुंब्रा में अपने पति और तीन बच्चों के साथ रहती थीं। शकील की छोटी बहन फहमीदा की पिछले महीने मुंबई में मौत हो गई थी।
16 Jun, 20 06:31 PM
गुजरात के कुछ हिस्सों में रविवार को 5.3 तीव्रता का भूकंप आने के बाद, तीन दिनों में कच्छ जिले में दो भूकंप और बाद के करीब 18 झटके महसूस किये गये। भूगर्भ विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बाद के 20 झटकों में से दो को आईएसआर ने भूकंप की श्रेणी में रखा है क्योंकि वे अलग अलग भूगर्भीय रेखाओं पर आये थे। ये दोनों झटके सोमवार को आये थे और उनकी तीव्रता क्रमश: 4.6 और 4.1 थी । उन्होंने बताया कि बाद के झटकों में से 3.7 तीव्रता का एक झटका मंगलवार को दिन में दस बजकर 49 मिनट पर आया था जबकि 2.3, 1.7 और 1.9 तीव्रता के तीन झटके सोमवार रात रिकार्ड किये गये थे। आईएसआर के निदेशक सुमेर चोपड़ा ने बताया कि मंगलवार सुबह तक दर्ज किये गये 19 झटकों में दो 4.6 और 4.1 तीव्रता के भूकंप थे और ये सोमवार को दक्षिण वागड भूगर्भीय रेखा पर अलग अलग जगहों पर आये थे। कच्छ जिला प्रशासन के अनुसार, इन भूकंपों और झटकों में कोई हताहत नहीं हुआ और संपत्ति का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। कच्छ जिला ‘‘अत्यंत जोखिम वाले’’ भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में है और यहां अक्सर कम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं।
16 Jun, 20 06:31 PM
सस्ते आयात से घरेलू उद्योग को बचाने के लिए भारत चीन की एंटीबैक्टीरिया दवा सिप्रोफ्लोक्सासिन डाइड्रोक्लोराइड पर एंडी-डंपिंग शुल्क लगा सकता है। आरती ड्रग्स लिमिटेड ने चीन से दवा के आयात पर एंटी-डंपिंग शुल्क लगाने की याचिका दायर की थी। इस संबंध में वाणिज्य मंत्रालय की जांच शाखा व्यापार उपाय महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने अपनी शुरुआती जांच के तहत चीन के उत्पाद पर अस्थाई रूप से एंटी-डंपिंग शुल्क लगाने की सिफारिश की। इस सिफारिश के तहत 0.94 डॉलर प्रति किलोग्राम से 3.29 डॉलर प्रति किलोग्राम तक शुल्क लगाने की बात कही गई है।
16 Jun, 20 06:08 PM
महाराष्ट्र के कोंकण संभाग को राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए 109 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है, जिसमें 35 करोड़ रुपये का इस्तेमाल ठाणे जिले में होगा। राज्य में ठाणे में मुंबई के बाद सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले हैं। ठाणे के गार्जियन मंत्री एवं शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कोंकण संभाग को 109 करोड़ रुपये और औरंगाबाद संभाग को 20 करोड़ रुपये मिले हैं। विज्ञप्ति में बताया गया कि 35 करोड़ रुपये में से ठाणे शहर को पांच करोड़ रुपये, मीरा भयंदर, कल्याण और नवी मुंबई को 10-10 करोड़ रुपये की राशि आवंटित हुई है। पड़ोसी पालघर को चार करोड़रुपये, रायगढ़ को पांच करोड़ रुपये, बीएमसी को 60 करोड़ रुपये और वसाई-विरार को पांच करोड़ रुपये मिले हैं।
16 Jun, 20 05:45 PM
मिर्जापुर जिग्ना थानाक्षेत्र के घोसी गांव में प्रयागराज—मिर्जापुर मार्ग पर मंगलवार को एक सडक दुर्घटना में पति—पत्नी की मौत हो गयी। पुलिस उप-निरीक्षक हरिकेश ने बताया कि हरिश्चंद्र :53: और उनकी पत्नी उषा देवी :51: मोपेड से प्रयागराज की ओर जा रहे थे। सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी। हरिकेश ने बताया कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने हरिश्चंद्र को मृत घोषित कर दिया जबकि उनकी पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बोलेरो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
16 Jun, 20 05:23 PM
कोविड-19 के रोगियों को उचित दर पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तरप्रदेश, तेलंगाना और मध्यप्रदेश जैसे कुछ राज्यों ने निजी क्षेत्र के साथ समझौता किया है। यह जानकारी मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी होने की संभावना की रिपोर्ट पर मंत्रालय ने सोमवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि वे निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के साथ सक्रिय रूप से भागीदारी करें ताकि बिस्तरों की उपलब्धता में बढ़ोतरी हो और गंभीर रूप से बीमार लोगों का ठीक से इलाज किया जा सके। साथ ही उसने सेवा देने के लिए उचित और पारदर्शी शुल्क सुनिश्चित करने के लिए भी कहा था। मंत्रालय ने कहा, ‘‘तमिलनाडु, ओडिशा, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, कर्नाटक और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों ने इस तरह के कदम उठाए हैं।’’ इसने कहा, ‘‘निजी क्षेत्र के साथ उन्होंने बातचीत की और उचित दर तथा कोविड-19 के गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों के लिए व्यवस्था करने पर समझौता किया।’’
16 Jun, 20 05:23 PM
भाजपा नेता एवं लोकसभा के पूर्व सदस्य हरिभाऊ जावले का मंगलवार को यहां निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे। जावले के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि जलगांव से पूर्व सांसद को चार दिन पहले शहर के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह जलगांव में भाजपा के जिला अध्यक्ष थे। उनके निधन पर कई नेताओं और सांसदों ने शोक व्यक्त किया है।
16 Jun, 20 05:22 PM
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मंगलवार को कहा कि देश में पेट्रालियम ईंधन की मांग कोरोना वायरस महामारी के पहले के स्तर के 80 से 85 प्रतिशत पर पहुंच गयी है। वहीं उद्योग ने कहा कि लेकिन ईंधन मांग में 5 प्रतिशत वृद्धि आने में दो साल लग सकता है। कोरोना वायरस महामरी और उसकी रोकथाम के लिये ‘लॉकडाउन’ से दुनिया के तीसरे सबसे बड़े तेल उपभोक्कता देश में ईंधन बिक्री 2007 के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गयी। ‘लॉकडाउन’ के दौरान मांग 70 प्रतिशत लुढ़क गयी लेकिन मई की शुरूआत से ‘लॉकडाउन’ में ढील देने के साथ इसमें सुधार हुआ है। प्रधान ने एक वेबिनार (इंटरनेट के जरिये आयोजित सेमिनार) में कहा, ‘‘जून 2019 से तुलना करने पर पेट्रोलियम उत्पादों की मांग इस साल जून के पहले पखवाड़े में कोरोना वायरस महामारी से पहले के स्तर के 80 से 85 प्रतिश्त के स्तर पर पहुंच गयी है।’’ इसी कार्यक्रम में सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के चेयरमैन संजीव सिंह ने कहा कि ईंधन के मामले में 4-5 प्रतिशत वृद्धि के रास्ते पर लौटने में 2 साल का समय लगेगा। वित्त वर्ष 2019-20 में धीमी आर्थिक गतिविधियों कारण ईंधन की बिक्री हल्की हुई थी। उससे पहले मांग में 4 से 5 प्रतिशत की वृद्धि हो रही थी। मई में ईंधन खपत 1.465 करोड़ टन रही जो अप्रैल के मुकाबले 47.4 प्रतिश्त अधिक है। लेकिन एक साल पहले की तुलना में 23.3 प्रतिश्त कम है।
16 Jun, 20 05:07 PM
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जमानत मिल गई है। उन्हें प्रवासी मजदूरों के लिए कांग्रेस द्वारा बसों की आवाजाही के मुद्दे पर पार्टी नेताओं के विरोध के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।
16 Jun, 20 04:51 PM
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में कोविड-19 महामारी के बीच एक बिस्किट फैक्टरी में अन्य राज्यों के प्रवासी मजदूरों के काम पर लौटने के बाद मंगलवार को समीप के एक गांव में प्रदर्शन हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी के अनुसार बिन्नागुरी ग्राम पंचायत के अंबरी फलाकाता इलाके में ग्रामीणों ने फैक्टरी का घेराव किया और उन्होंने स्थानीय श्रमिकों को फैक्टरी के अंदर नहीं जाने दिया। उससे पहले दिन में अन्य राज्यों से 50 श्रमिकों को लेकर एक बस फैक्टरी में पहुंची थी। इस फैक्टरी के ये प्रवासी श्रमिक कोविड-19 महामारी के चलते अपने घर लौट गये थे। सूत्रों के अनुसार प्रवासी श्रमिकों ने फैक्टरी प्रबंधन को सूचित किया कि बिना काम के वे अपने गृहनगर में गुजर-बसर नहीं कर पा रहे हैं और वे लौटकर आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक प्रदर्शन के बाद स्थानीय लोगों के डर से फैक्टरी के अधिकारी भाग गये। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि उसके पश्चात इन 50 प्रवासी श्रमिकों को फैक्टरी से निकालकर संस्थागत पृथक वास में रखा गया है और यदि जरूरत महसूस की गयी तो उन्हें उनके घर भेज दिया जाएगा।
16 Jun, 20 04:48 PM
गोवा के पूर्व मंत्री अच्युत काशीनाथ उसगांवकर का उम्र संबंधी बीमारियों के चलते मंगलवार सुबह यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे। उसगांवकर, गोवा के सबसे पुराने क्षेत्रीय दल, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के नेता थे। वह गोवा, दमन एंड दीव की तत्कालीन शशिकला काकोडकर सरकार में 13 अगस्त 1977 से 27 अप्रैल 1979 तक कैबिनेट मंत्री थे। उनके दामाद दिनार तारकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ पणजी के पास गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उसगांवकर का सुबह करीब साढ़े सात बजे निधन हो गया।’’ उनके परिवार में अभिनेत्री वर्षा उसगांवकर सहित तीन बेटियां हैं। मंत्री बनने से पहले, अच्युत उसगांवकर दयानंद बांडोदकर नीत सरकार के दौरान गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष थे। बांडोदकर तटीय राज्य के पहले मुख्यमंत्री थे। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पणजी में उसगांवकर के आवास में उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने के बाद ट्वीट किया, “गोवा के पूर्व मंत्री, श्री अच्युत काशीनाश सिनाई उसगांवकर के निधन से दुखी हूं। राज्य और गोवा के लोगों के प्रति उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। शोकसंतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।” भाजपा की गोवा इकाई के अध्यक्ष सदानंद तानावड़े ने ट्वीट किया, “गोवा, दमन और दीव के पूर्व मंत्री, श्री अच्युत काशीनाथ सिनाई उसगांवकर के शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।
16 Jun, 20 04:37 PM
पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 14 नये मामले सामने आए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 216 पहुंच गई, जबकि संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या चार है। स्वास्थ्य मंत्री एम. कृष्ण राव ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि अभी 113 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि अब तक 99 रोगियों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी किए गए एक मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या चार है। मंत्री ने कहा कि नए मामलों में से 11 को पास के कादिरकामम के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक को केंद्र संचालित जेआईपीएमईआर में भर्ती कराया गया है। दो मरीजों को कराईकाल के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
16 Jun, 20 04:37 PM
पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मंगलवार को 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि भूकंप के झटके पेशावर, मानसेहरा, स्वात, निचले एवं ऊपरी दीर, शांगला, स्वाबी, मालाकंड, नौशेरा, चारसड्डा, कोहाट, डी आई खान और बन्नू में महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पड़ोसी ताजिकिस्तान में जमीन की सतह से 112 किलोमीटर गहराई में था।
16 Jun, 20 04:37 PM
पश्चिम बंगाल के सात जिलों में खेतों और मधुमक्खी कॉलोनियों के चक्रवात ‘अम्फान’ के कारण नष्ट होने के कारण करीब 18,000 मधुमक्खी पालक बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। पश्चिम बंगाल मधुमक्खी पालन संघ के महासचिव तरुण हलदर ने बताया कि केन्द्र या राज्य सरकार की ओर से कोई आर्थिक मदद नहीं की गई है और उनमें से कई को फिर अपने पैरों पर खड़े होने में दिक्कत आ रही है। हलदर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ सात जिलों में करीब 18,000 मधुमक्खी पालक हमारे सदस्य हैं, जो कि चक्रवात ‘अम्फान’ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। मधुमक्खी कॉलोनी नष्ट हो गई हैं। उत्तर-24 परगना,दक्षिण-24 परगना और नादिया के मधुमक्खी पालक सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। मधुमक्खी पालकों की रोजी रोटी छिन गयी है।’’ उन्होंने बताया कि प्राथमिक आकलन के अनुसार उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में 14-14 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। नादिया में 10 लाख रुपये से अधिक का नुकसान होने की आशंका है। बंगाल हर साल 25,000 एमटी शहद का उत्पादन करता है। चक्रवात ‘अम्फान’ के कारण यहां पिछले महीने करीब 100 लोगों की जान गई थी और भारी तबाही भी मची थी।
16 Jun, 20 04:28 PM
हरियाणा के अंबाला में केंद्रीय जेल की पृथक वार्ड में मंगलवार को दो विचाराधीन कैदियों ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि उनकी पहचान सुनील कुमार (31) और रामदास (35) के रूप में हुई है। सुनील समीप के गांव बलाना और रामदास साहा का निवासी है। दोनों के शव अंबाला के सिविल₨ अस्पताल के मुर्दाघर में रखे गये हैं। पुलिस के अनुसार उनके रिश्तेदारों को इस घटना की जानकारी दे दी गयी है। जेल अधिकारियों के अनुसार सुनील और रामदास ने बेडशीट से फांसी लगा ली। सुबह जब गिनती के समय वे गैरहाजिर पाये गये तब यह मामले सामने आया। अंबाला सेंट्रल जेल के उपाधीक्षक विशाल छिब्बर के अनुसार मामले की जांच चल रही है।
16 Jun, 20 04:27 PM
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में एक पुरुष और महिला ने कथित रूप से जहरीले पदार्थ का सेवन करके आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि जांच में पता चला कि दोनों प्रेम संबंध में थे लेकिन महिला की छह महीने पहले किसी और से शादी हो गई थी। अधिकारियों ने बताया कि उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि गाजीपुर थाने को सोमवार शाम करीब सवा सात बजे सूचना मिली कि मयूर विहार के फेज तीन के सफेदा पार्क इलाके में एक पुरुष और एक महिला ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। उनकी उम्र 20-25 साल के आसपास है। पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त जसमीत सिंह ने बताया कि दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने इलाज के दौरान मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिवारों को सौंपा जाएगा।
16 Jun, 20 04:26 PM
चीन के साथ सीमा पर तनाव के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुरूआती बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया और 17 पैसे टूटकर 76.20 (अस्थायी) पर बंद हुआ। सेना के अनुसार लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ 'हिंसक टकराव' के दौरान भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गये। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार चीन के साथ सीमा विवाद के अलावा विदेशी पूंजी निकासी और कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुरूआती कारोबार में मजबूत होकर 75.89 पर खुला। लेकिन बाद में बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया और 17 पैसे टूटकर 76.20 पर बंद हुआ। सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.03 पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान ऊंचे में यह 75.77 और नीचे में 76.26 तक गया।
16 Jun, 20 03:55 PM
श्रीनगर नगर निगम (एसएमसी) के महापौर जुनैद अजीम मट्टू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद मंगलवार को उन्हें पद से हटा दिया गया। पीपुल्स कांफ्रेंस के नेता मट्टू को दो साल पहले श्रीनगर नगर निगम (एसएमसी) का महापौर चुना गया था। तब से ही उनके चुनाव को लेकर विवाद चल रहा था। मट्टू ने खुद को पद से हटाये जाने की जानकारी ट्विटर पर दी। उन्होंने ट्वीट किया, ''एसएमसी में मेरे और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेंस के खिलाफ प्रस्ताव पारित हो गया है। कुल 70 में से 42 वोट प्रस्ताव के पक्ष में पड़े। भाजपा, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कुछ निर्दलीय पार्षदों ने जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेंस के खिलाफ वोट दिया जबकि कांग्रेस ने अपने 28 पार्षदों को व्हिप जारी कर मतदान में हिस्सा नहीं लेने के लिये कहा था। उन्होंने कहा, ''मैं निगम के फैसले का सम्मान करता हूं।'' मट्टू के खिलाफ पहले भी अविश्वास प्रस्ताव पेश किए गए, लेकिन वे पारित नहीं हो सके थे। उन्होंने दावा किया कि नेशनल कांफ्रेंस और भाजपा ने हाथ मिला लिया है।
16 Jun, 20 03:53 PM
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित बल्लभ भवन (मंत्रालय) परिसर एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वर्तमान निवास सहित मंत्रियों के सरकारी आवास वाले इलाके 74 बंगला सहित कई इलाकों में मंगलवार सुबह हजारों टिड्डियों ने हमला कर दिया। फायर ब्रिगेड पुलिस अधीक्षक :एपपी: आर एस निगवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि टिड्डी दल के हमले को देखते हुए मंत्रालय एवं 74 बंगला इलाके में कीटनाशक का छिड़काव शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भोपाल नगर निगम के दो टैंकरों से मंत्रालय एवं 74 बंगला इलाके में कीटनाशक का छिड़काव शुरू कर दिया गया है। निगवाल ने बताया,‘‘ इसके अलावा, हमने फायर ब्रिगेड के निरीक्षक जीतेन्द्र सिंह के अगुआई में फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी को इलाके में कीटनाशक के छिड़काव के लिए भेजा है।’’ उन्होंने कहा कि जल्द ही उन पर नियंत्रण कर लिया जाएगा। इसी बीच, मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के चार संभागों भोपाल, उज्जैन, सागर और जबलपुर में सक्रिय टिड्डी दलों के नियंत्रण के लिये बड़े पैमाने पर छिड़काव किया गया है।
16 Jun, 20 03:53 PM
मुख्यमंत्री के सरकारी आवास, अन्य मंत्रियों, अधिकारियों के आवास वाले अतिविशिष्ट (वीवीआईपी) इलाके बंदरिया बाग में तैनात पीएसी के 19 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। प्रांतीय सशस्त्र बल :पीएसी: के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि अभी तक पीएसी के 19 जवान कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं । पहला मामला 12 जून को सामने आया था, जब 25 साल का एक जवान बीमार हो गया। उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां 14 जून को उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी। उन्होंने बताया कि उसी दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 85 जवानों के नमूने लिए जिनमें 40 जवानों की रिपोर्ट आ गयी है और 19 जवानों के संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है।
16 Jun, 20 03:11 PM
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने मंगलवार को कहा कि उनका मानना है कि राज्य में कोविड-19 लॉकडाउन उपायों की अब जरूरत नहीं है, ऐसे में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से और ढील देने की दरख्वास्त करेंगे। येदियुरप्पा ने प्रधानमंत्री के साथ उनके वीडियो कांफ्रेंस के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘ कर्नाटक के लिए लॉकडाउन की जरूरत नहीं है , हम और ढ़ील का अनुरोध करेंगे।’’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं उनसे यह रास्ता निकालने की अपील करूंगा ताकि लोग अब सामान्य जीवन जी पाएं और आर्थिक स्थितियों में सुधार हो। ’’ मेट्रो, थियेटर, जीम, स्वीमिंग पूल, बार जैसी कई सेवाएं अब अनलॉक 1.0 में भी बंद हैं । मोदी मंगलवार और बुधवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस करने वाले हैं। येदियुरप्पा बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस में भाग लेंगे। कोविड-19 के नियंत्रण के लिए यहां शंकर मठ में विशेष पूजा में हिस्सा ले रहे मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘ हम कड़े कदम उठा रहे हैं और हम सभी को मिलकर लड़ना चाहिए।’’
16 Jun, 20 03:11 PM
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के एक जवान ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। राजनांदगांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के गातापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत घाघरा शिविर में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के हवलदार अब्दुल शाहिद ने बीती रात खुद को गोली मार ली । अधिकारियों ने बताया कि बीती रात जब शाहिद अपने शिविर में था तब वहां अन्य जवानों ने गोली चलने की आवाज सुनी। जवान जब शाहिद के कमरे में पहुंचे तब वह खून से लथपथ था। उन्होंने बताया कि शिविर में तैनात जवानों और अधिकारियों ने शाहिद को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शाहिद उत्तर प्रदेश का निवासी था। वह किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करता था तथा शांत रहता था। अधिकारियों ने बताया कि हवलदार शाहिद ने अपनी जान क्यों ली है इस संबंध में जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
16 Jun, 20 03:09 PM
महावीर चक्र विजेता लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) राज मोहन वर्मा का कोविड-19 संक्रमण के कारण निधन हो गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अधिकारी ने 14 जून को अंतिम सांस ली। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्हें स्टेंट डालने की सर्जरी के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका कोविड-19 संक्रमण से 14 जून को निधन हो गया।’’ अधिकारी ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार रविवार को किया गया। महावीर चक्र देश का दूसरा सर्वोच्च वीरता पुरस्कार है। लेफ्टिनेंट जनरल वोहरा को 1972 में इस सम्मान से विभूषित किया गया था।
16 Jun, 20 03:08 PM
दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा है कि विशेष अदालत का कर्तव्य है कि वह यौन उत्पीड़न के नाबालिग पीड़ितों को अंतरिम मुआवजे का आदेश दे और यह जिम्मेदारी कानूनी सेवा प्राधिकरण को नहीं सौंपी जा सकती। न्यायमूर्ति विभू बाखरू ने कहा कि यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए कोई विशेष योजना नहीं है और यौन अपराधों के पीड़ितों के लिए राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण की योजना पोक्सो मामलों पर लागू नहीं होती। उच्च न्यायालय ने कहा कि ऐसी स्थिति में प्राधिकरण योजना को "विशेष अदालत द्वारा पोक्सो अधिनियम के तहत पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए" दिशानिर्देश मानने की जरूरत है। अदलत की यह टिप्पणी दो नाबालिग लड़कियों की मां द्वारा दायर एक याचिका पर आयी है जिसमें अतिरिक्त अंतरिम मुआवजे का अनुरोध किया गया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि नाबालिग लड़कियों का पिता उनका शारीरिक शोषण और यौन उत्पीड़न करता था।
16 Jun, 20 03:07 PM
ओडिशा में कोविड-19 के 108 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,163 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आपदा मोचन बल के 16 कर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 108 संक्रमितों में से 95 विभिन्न राज्यों से लौटे लोग हैं, जिन्हें आने के साथ ही पृथक केन्द्रों में ठहरा दिया गया था। वहीं अन्य 13 संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों का पता लगाते समय संक्रमित पाए गए गए। यह नए मामले राज्य के 15 जिलों में सामने आए हैं। अधिकारी ने बताया कि इनमें ओडिशा पुलिस दमकल सेवा के 16 कर्मी भी शामिल है। चक्रवात ‘अम्फान’ के कारण मची तबाही से निपटने के लिए इन्हें पश्चिम बंगाल भेजा गया था और आने के बाद ही उन्हें पृथक ठहरा दिया गया था। इसके साथ आपदा मोचन बल के कुल 174 कर्मी अभी तक संक्रमित पाए गए है। अधिकारी ने बताया कि 4163 में से 1295 लोगों का इलाज जारी है और 2854 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं तीन लोगों की संक्रमित होने के बाद जान जा चुकी है। राज्य स्वास्थ्य विभाग अभी तक 2,05,501 लोगों की जांच कर चुका है।
16 Jun, 20 02:50 PM
दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी के उत्तरपूर्वी दिल्ली और शाहदरा जिलों में हाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा और दंगों के मामलों में मुकदमा चलाने के लिए दो सत्र एवं दो मजिस्ट्रेटी अदालतों को निर्दिष्ट किया है। दिल्ली उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल ने सोमवार, 15 जून को दो आदेश जारी कर नौ न्यायिक अधिकारियों को राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर, उत्तरपूर्व, शाहदरा, दक्षिण-पूर्व, मध्य एवं नयी दिल्ली जिलों की सत्र एवं मजिस्ट्रेटी अदालतों में स्थानांतरित किया है। स्थानांतरण आदेश में कहा गया कि मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट, उत्तरपूर्व और मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट-4, शाहदरा की अदालतों के साथ ही अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एएसजे)-3, उत्तरपूर्व और एएसजे-3, शाहदरा की अदालतों को इन दो जिलों में दर्ज “हालिया सांप्रदायिक हिंसा या दंगों के मामले में मुकदमा चलाने वाली अदालतों के तौर पर निर्दिष्ट किया गया है।”
16 Jun, 20 02:50 PM
पुलिस ने तस्करी कर बिहार ले जायी जा रही 900 पेटी अवैध शराब बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है । पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि शराब माफियाओं व तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार शाम रसड़ा पुलिस ने जांच के दौरान सड़ौली पुलिया पर एक ट्रक से 900 पेटी शराब बरामद की । शराब की बोतलों पर 'हरियाणा में बिक्री के लिए' अंकित था । उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से मनीष यादव, रोहतस और संजय को गिरफ्तार किया है।
16 Jun, 20 02:17 PM
कांग्रेस ने लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ ‘हिंसक टकराव’ में भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो जवानों के शहीद होने की घटना पर मंगलवार को कहा कि यह अस्वीकार्य है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘यह हैरान करने वाला, अविश्वसनीय और अस्वीकार्य है। क्या रक्षा मंत्री इसकी पुष्टि करेंगे?’’ गौरतलब है कि लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ ''हिंसक टकराव'' के दौरान भारतीय सेना का एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए। सेना ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि बीते पांच हफ्तों से गलवान घाटी में बड़ी संख्या में भारतीय और चीनी सैनिक आमने-सामने खड़े थे। यह घटना भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे के उस बयान के कुछ दिन बाद हुई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के सैनिक गलवान घाटी से पीछे हट रहे हैं।
16 Jun, 20 01:58 PM
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में अनामिका शुक्ला के नाम से सरकारी नौकरी करने वाली भावना को सहारनपुर पुलिस ने मैनपुरी से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक (शहर) विनीत भटनागर ने बताया कि भावना ने अनामिका के नाम पर अपनी तैनाती के लिये इस प्रकरण के मास्टरमाइंड पुष्पेन्द्र को चार लाख रुपये दिये थे । उन्होंने बताया कि सहारनपुर के जनकपुरी थाने में सात जून को कथित शिक्षिका अनामिका शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी । भटनागर ने बताया कि भावना को पुलिस सोमवार रात सहारनपुर लेकर पहुंची जहां उसे महिला थाने में रखा गया है ।
16 Jun, 20 01:58 PM
राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने घोषणा की है कि अगले हफ्ते कोष संग्रह के पहले डिजिटल कार्यक्रम में उनके साथ उनके “दोस्त” एवं पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा शामिल होंगे। बाइडेन के अभियान ने घोषणा की कि कोष संग्रह के कार्यक्रम में ओबामा और उनके पूर्व उपराष्ट्रपति का मंगलवार से एक हफ्ते बाद फिर मिलना होगा। एक ट्वीट में बाइडेन ने घोषणा की कि ओबामा अगले हफ्ते उनके साथ शामिल होंगे। बाइडेन ने सोमवार को कहा, “दोस्तों, मेरे पास आपको देने के लिए बड़ी खबर है : अगले हफ्ते, मैं अपने दोस्त और पूर्व बॉस, राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ चंदा जुटाने के डिजिटल कार्यक्रम में नजर आउंगा। वहां आपकी मौजूदगी से हमें खुशी होगी।” इस ट्वीट से पहले बाइडेन ने घोषणा की थी कि उन्हें अपने अभियान के जरिए मई के महीने में 8.08 करोड़ डॉलर जुटाए थे। कार्यक्रम में छोटे-छोटे लाखों दाताओं को लक्ष्य बनाने की योजना है। अभियान को भेजे ई-मेल में ओबामा ने इसे अब तक का सबसे महत्त्वपूर्ण चुनाव बताया है।
16 Jun, 20 01:51 PM
मेघालय सरकार ने विभिन्न संगठनों के अनुरोध पर धार्मिक स्थलों में विवाह समारोहों की अनुमति देने का फैसला किया है। उपमुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसोंग ने यह जानकारी दी। राज्य में सभी धार्मिक स्थल और उपासना स्थल कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लागू लॉकडाउन के चलते बंद हैं और इन्हें सिर्फ विवाह समारोहों के आयोजन के लिए खोला जाएगा। सोमवार को हुई समीक्षा बैठक के बाद तिनसोंग ने मीडिया को बताया कि विभिन्न धार्मिक संगठनों के नेताओं की ओर से यह आग्रह किया गया था। तिनसोंग ने कहा, “उनके अनुरोध के आधार पर, सरकार ने विवाह संबंधी अनुष्ठानों के लिए धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति देने का निर्णय किया है।” हालांकि, उपमुख्यमंत्री इस रुख पर कायम रहे कि सभी धार्मिक स्थल या उपासना स्थल राज्य में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए अगले आदेश तक बंद ही रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि संबंधित पक्षों को धार्मिक स्थलों के भीतर विवाह समारोहों के आयोजन के लिए संबंधित उपायुक्तों से अनुमति प्राप्त करनी होगी। तिनसोंग ने कहा, “सरकार ने सोमवार के फैसले पर जरूरी कार्रवाई करने के लिए सभी उपायुक्तों को भी निर्देश जारी किए।” मेघालय इसाई बहुल राज्य है और यहां ज्यादातर शादियां गिरजाघरों में होती हैं। लॉकडाउन के चलते गिरजाघरों के बंद रहने के कारण राज्य में कई शादियां टल गई थी।
16 Jun, 20 01:42 PM
केरल में भाजपा ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि मुख्यमंत्री पी. विजयन की बेटी के विवाह समारोह में हत्या का दोषी व्यक्ति शामिल हुआ था। विवाह समारोह विजयन के आधिकारिक आवास पर हुआ था। भाजपा प्रवक्ता संदीप वारियर ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा कि विजयन को स्पष्ट करना चाहिए कि शादी समारोह में दोषी शामिल हुआ था कि नहीं। विजयन की बेटी वीना की शादी माकपा के युवा नेता तथा डीवाईएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष पी.ए. मोहम्मद रियाज से आज सुबह हुई। वारियर ने एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें पैरोल पर छूटा दोषी मुहम्मद हाशिम नवविवाहित जोड़े के निकट खड़ा दिखता है। वह हाशिम का करीबी संबंधी है। उच्चतम न्यायालय ने हाशिम को 24 साल पहले एक आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या के मामले में 2017 में दोषी ठहराया था।
16 Jun, 20 01:40 PM
पलामू में सिंचाई विभाग की कालोनी के एक आवास में कूलर चालू करने की कोशिश में आठ वर्षीय एक बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गोलू नामक बच्च कूलर से सटकर खड़ा था और उसने जैसे ही कूलर चलाया, वह करंट की चपेट में आ गया। बच्चे को उसके परिजन अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
16 Jun, 20 01:40 PM
लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ ''हिंसक टकराव'' के दौरान भारतीय सेना का एक अधिकारी और तीन जवान शहीद हो गए। सेना ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत और चीन की सेना के वरिष्ठ अधिकारी लद्दाख में तनाव कम करने के लिये बैठक कर रहे हैं। सेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ''गलवान घाटी में तनाव कम करने की प्रक्रिया के दौरान सोमवार रात हिंसक टकराव हो गया। इस दौरान भारतीय सेना का एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए।'' गौरतलब है कि बीते पांच हफ्तों से गलवान घाटी में बड़ी संख्या में भारतीय और चीनी सैनिक आमने-सामने खड़े थे। यह घटना भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे के उस बयान के कुछ दिन बाद हुई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के सैनिक गलवान घाटी से पीछे हट रहे हैं।
16 Jun, 20 01:17 PM
प्रयागराज के निवर्तमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के संदेह में मंगलवार को स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। नोडल अधिकारी (कोविड-19) डॉक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का एक गनर संक्रमित पाया गया है जिसके बाद उनके संक्रमित होने का संदेह है। उल्लेखनीय है कि सोमवार देर रात प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को प्रतीक्षासूची में डाल दिया और उनके स्थान पर पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित को प्रयागराज का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। सहाय ने बताया कि अभी उनकी जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।
16 Jun, 20 12:38 PM
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और मौत
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को एक और व्यक्ति की मौत होने से राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 302 हो गई है। इसके साथ ही 115 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 13096 हो गयी। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 137 हो गयी है जबकि जोधपुर में 28, कोटा में 18,भरतपुर में 18, अजमेर में 12 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 21 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।
16 Jun, 20 11:40 AM
उत्तर प्रदेश के शामली में कोविड-19 से पहली मौत
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कोविड-19 से एक महिला की मौत हो गई। जिले में इस खतरनाक वायरस से मौत का यह पहला मामला है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि महिला थाना भवन क्षेत्र की रहने वाली है और उसकी मौत सोमवार को हुई। अधिकारियों ने बताया कि इसी बीच जिले में एक और महिला के संक्रमित पाए जाने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 49 हो गई है। शामली जिले की मजिस्ट्रेट जसजीत कौर ने बताया कि महिला मेरठ चिकित्सा कॉलेज में भर्ती थी। उसकी मौत सोमवार को हो गई। शामली में इस बीमारी से मौत का यह पहला मामला है। अधिकारियों ने बताया कि जिले में एक महिला के कल शाम संक्रमित पाए जाने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 49 हो गई है। वहीं जिले में 10 मरीजों का इलाज चल रहा है।
16 Jun, 20 11:07 AM
बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 10667 नए केस
भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को देश में कोरोना वायरस के 10,667 नए मामले सामने आए हैं। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 343091 पर पहुंच गई है वहीं मरने वालों की संख्या 9900 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में सोमवार सुबह से लेकर पिछले 24 घंटों में 380 लोगों की मौत हुई है। पूरी खबर पढ़ें
16 Jun, 20 09:29 AM
शेयर बाजार अपडेट
आज शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है। सेंसेक्स में 729.33 अंकों की उछाल है और ये 33,958.13 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी भी 212.95 की बढ़त के साथ 10,026.65 पर पहुंच गया है।
16 Jun, 20 09:07 AM
फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
लगातार दसवें दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि हुई है। मंगलवार (16 जून) को दिल्ली में पेट्रोल 76.26 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में 83.17 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 78.10 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 79.96 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। पूरी खबर पढ़ें
16 Jun, 20 09:06 AM
जम्मू-कश्मीर में भूकंप
जम्मू-कश्मीर में मंगलवार सुबह मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। फिलहाल किसी नुकसान की जानकारी नहीं है।
16 Jun, 20 09:02 AM
हरियाणा: सीएम खट्टर ने अधिकारियों से खाली इमारतों के बारे में जानकारी जुटाने को कहा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को अधिकारियों को कोरोना वायरस से राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित गुडंगांव जिले में खाली पड़ी इमारतों का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया ताकि जरूरत पड़ने पर कोविड-19 के मरीजों के आइसोलेशन के लिए उनका इस्तेमाल हो सके। पूरी खबर पढ़ें
16 Jun, 20 08:06 AM
पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन
पाकिस्तान ने आज सुबह तंगधार सेक्टर में गोलीबारी की है। भारतीय सेना इसका मजबूती से जवाब दे रही है: पीआरओ डिफेंस, श्रीनगर
16 Jun, 20 08:03 AM
शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए तीन आतंकवादी
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मंगलवार की सुबह सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। उन्होंने आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मार गिराए हैं। अभी तक मारे गए आतंकवादियों की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन चल रहा है। सुरक्षबलों को शक है कि इलाके में और आतंकवादी हो सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें